Operation Muskan: मालवा में प्रशासन का ऑपरेशन मुस्कान जारी, पुलिस ने खोजे 12 लाख के 44 गुम मोबाइल

Operation Muskan: आगर मालवा पुलिस ने 'ऑपरेशन मुस्कान' के तहत 44 गुम हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 12 लाख 5 हजार रुपए है।
operation muskan  मालवा में प्रशासन का ऑपरेशन मुस्कान जारी  पुलिस ने खोजे 12 लाख के 44 गुम मोबाइल

Operation Muskan: आगर मालवा। एसपी विनोद कुमार सिंह ने जिले में गुम मोबाइल रिकवरी के सख्त निर्देश दिए। आगर मालवा साइबर टीम ने 'ऑपरेशन मुस्कान' के तहत गुम मोबाइलों का पता लगाते हुए विभिन्न कंपनियों के कुल 44 मोबाइल बरामद किए। जिसे बुधवार को एसपी कार्यालय सभाकक्ष में आवेदकों को सुपुर्द किया गया। खोजे गए मोबाइलों की अनुमानित कीमत 12 लाख 5 हजार रुपए है। इन मोबाइलों को स्थानीय क्षेत्रों के साथ-साथ सीमावर्ती जिले उज्जैन, राजगढ़, देवास और इंदौर से भी बरामद किया गया।

एसपी ने दी सलाह

एसपी ने लोगों से कहा कि वर्तमान समय में मोबाइल फोन लोगों के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। ऐसे में जब किसी का मोबाइल गुम हो जाता है तो उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस गुम हुए मोबाइलों की रिकवरी के लगातार प्रयास कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने आवेदकों को संबोधित करते हुए साइबर जागरूकता के महत्व पर भी जोर दिया।

जारी रहेगा ऑपरेशन

एसपी ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं और इससे बचने के लिए सतर्क रहना आवश्यक है। जिले की साइबर टीम ने इस अवसर पर नागरिकों को साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय बताए। उन्होंने कहा कि अज्ञात लिंक, फोन कॉल और ईमेल के माध्यम से होने वाले साइबर अपराधों से सावधान रहें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। गुम मोबाइलों की बरामदगी में उप निरीक्षक जितेंद्र चौहान, प्रधान आरक्षक सुब्रतो शर्मा, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र सिंह और आरक्षक शैलेंद्र सिंह की भूमिका सराहनीय रही। पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें: Lalitpur Piprai Chanderi Railway Line: ललितपुर-पिपरई-चंदेरी रेल लाइन की मिली स्वीकृति, केंद्रीय मंत्री सिंधिया के प्रयास लाए रंग

यह भी पढ़ें: Wrong Treatment Ujjain: झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से छात्रा की आंखों की रोशनी गई, लिवर खराब, क्लीनिक सील

Tags :

.