CM मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, देश-विदेश से मिल रहे बधाई संदेश
PM Narendra Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (मंगलवार, 17 सितंबर को) अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर पीएम मोदी को देश-विदेश से जन्मदिन की शुभकामना के संदेश मिल रहे हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( CM Mohan Yadav congratulated PM Narendra Modi) ने भी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
सीएम मोहन यादव ने प्रधानमंत्री को दी जन्मदिन की बधाई
सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, "'नए भारत' के शिल्पी, विश्व के सर्व सम्माननीय राजनेता आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। आपके यशस्वी नेतृत्व में देश 'विकसित भारत' के संकल्प की सिद्धि और वैश्विक महाशक्ति बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। बाबा महाकाल आपको उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और सुयशपूर्ण जीवन दें, इसी के साथ ढेरों शुभकामनाएं।"
'नए भारत' के शिल्पी, विश्व के सर्व सम्माननीय राजनेता आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई।
आपके यशस्वी नेतृत्व में देश 'विकसित भारत' के संकल्प की सिद्धि और वैश्विक महाशक्ति बनने की ओर तेजी से अग्रसर है।
बाबा महाकाल आपको उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु… pic.twitter.com/YJyugHA0ZK
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 17, 2024
भोपाल में स्वच्छता ही सेवा अभियान
पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर बीजेपी देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। वहीं, सीएम मोहन यादव राजधानी भोपाल में स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ करने जा रहे हैं। बीजेपी आज (मंगलवार, 17 सितंबर) से 2 अक्टूबर तक प्रदेश में सेवा पखवाड़ा अभियान चलाने जा रही है।
प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन
मध्य प्रदेश में आयोजित सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत 17 से 19 सितंबर तक युवा मोर्चा की ओर से जिला स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच हर बूथ पर 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा 18 से 24 सितंबर तक स्वच्छता अभियान के तहत स्कूल एवं अस्पताल परिसर की रंगाई-पुताई होगी।
ये भी पढ़ें: Mauganj Local News: युवक को पीटकर चोटी उखाड़ी, जनेऊ तोड़ा, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार
ये भी पढ़ें: Kisan Tractor Rally: किसान संघ ने निकाली विशाल ट्रैक्टर रैली, सोयाबीन का दाम बढ़ाने के लिए ज्ञापन सौंपा