मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Adulterated Mawa Raid: मिलावटी मावा, घी और पाम ऑयल बनाने वालों पर छापामार कार्रवाई, पुलिस भी रह गई दंग

Adulterated Mawa Raid: ग्वालियर की भवंरपुरा थाना पुलिस ने सिकरावली गांव में मिलावटी मावा बनाने की सूचना पर छापामार कार्रवाई की।
09:49 PM Oct 23, 2024 IST | Suyash Sharma

Adulterated Mawa Raid: ग्वालियर। दीपावली का त्यौहार नजदीक आते ही मिलावट खोर सक्रिय हो गए। ग्वालियर की भवंरपुरा थाना पुलिस ने सिकरावली गांव में मिलावटी मावा बनाने की सूचना पर छापामार कार्रवाई की। पुलिस को गांव में घरों के बाहर चार स्थानों पर मावा और घी बनता हुआ मिला है। इसके साथ ही मावा बनाने के स्थान पर संदिग्ध पाम ऑयल भी जप्त किया गया। पुलिस ने फूड डिपार्टमेंट को मौके पर बुलाया, जहां से फूड डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

नकली मावा पर छापामार कार्रवाई

दरअसल, ग्वालियर जिला मुख्यालय से 80 किलो मीटर दूर देहात भवंरपुरा थाना क्षेत्र के जंगलों के बीच बने सिकरावली गांव में मिलावटी मावा बनाने की सूचना पुलिस को मिली थी। तभी पुलिस टीम ने आज गांव में जाकर छापामार कार्रवाई की। यहां रामवीर गुर्जर, रामभजन गुर्जर, देवेंद्र गुर्जर और बंटी गुर्जर के घर के बाहर टीन सेट में मावा के साथ-साथ घी भी तैयार किया जा रहा था। इसे देख पुलिस भी दंग रह गई। यहां बड़ी-बड़ी कढ़ाईयों में मावा और घी तैयार किया गया था। यहां से पुलिस ने एक क्विंटल मावा, 15 किलो घी और संदिग्ध पाम ऑयल जप्त किया है।

मौके पर फूड डिपार्टमेंट को बुलाया

जब पुलिस ने मावा बनाने का लाइसेंस पूछा तो वहां लाइसेंस होने के दस्तावेज नहीं दिखा सके। पुलिस ने तत्काल इसकी सूचना फूड डिपार्टमेंट को दी और मौके पर सूचना देकर बुला लिया। सूचना मिलते ही फूड डिपार्टमेंट की टीम मौके पर पहुंची। जहां से फूड विभाग की टीम ने मावा और घी के सैंपल लिए। फ़ूड डिपार्टमेंट के अधिकारी लोकेंद्र गुप्ता ने आशंका जताई है कि मावा बनाने के स्थान पर मिले पाम ऑयल को मावा में चिकनाहट देने के लिए मिलाया जा रहा होगा। इसका खुलासा सैंपल जांच होने के बाद ही होगा। फिलहाल, पुलिस ने मावा, घी और पाम ऑयल को जप्त करने के बाद थाने पर रखवा दिया है। सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद इसके आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

Umaria Crime News: थाने के पास बेच रही थी गांजा, समझाने पर भी नहीं मानी तो कलेक्टर ने कर दी चौंकाने वाली कार्यवाही

Umaria Crime News: मां, मासूम बेटी और कोख में पल रहे बच्चे की मौत पर परिजनों का हंगामा, जांच में जुटी पुलिस

Tags :
Adulterated Mawa Raid

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article