मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP में कलयुगी मां बनी हैवान, पहले 2 बच्चों को कुल्हाड़ी काटा, फिर लाश को...

Raisen Mother Killed Children रायसेन: मध्य प्रदेश के रायसेन में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिले के देवरी गांव के वार्ड संख्या-4 में एक कलयुगी मां के ऊपर अपने ही मासूम बच्चों की हत्या का भूत...
08:33 AM Aug 30, 2024 IST | Amit Jha

Raisen Mother Killed Children रायसेन: मध्य प्रदेश के रायसेन में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिले के देवरी गांव के वार्ड संख्या-4 में एक कलयुगी मां के ऊपर अपने ही मासूम बच्चों की हत्या का भूत इस कदर सवार हुआ कि उसने अपने 2 बच्चों ( 3 वर्ष और 5 वर्ष) की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी।

MP में कलयुगी मां ने बच्चों को काट डाला

कलयुगी मां ने दोनों बच्चों के सिर धड़ से अलग (Murder in Raisen) कर दिए। कलयुगी की हैवानियत यह नहीं थमी मासूम बच्चों की हत्या के बाद लाश को जलाने की भी कोशिश की, लेकिन पड़ोसियों ने घर में धुआं उठते देखा तो शव को जलने से बचा लिया। पूरा मामला जान पांव तले जमीन खिसक जाएगी।

होटल में काम करते हैं बच्चों के दादा-पिता

जानकारी के अनुसार, जिस वक्त कलयुगी मां ने वारदात को अंजाम दिया उस वक्त बच्चों के दादा और पिता घर से कुछ ही दूरी पर एक होटल में काम करने गए थे। बच्चे घर में मां, पिता और दादा के साथ रह रहे थे। घटना की सूचना मिलने पर जब दादा और पिता घर पहुंचे ते दोनों बच्चे घर में लहूलुहान पड़े हुए थे। एक बच्चे का शव झुलसा हुआ था। शव के पास गद्दा जल रहा था। ग्रामीणों के पहुंचते ही कलयुगी मां मौके से फरार हो गई थी।

पुलिस ने आरोपी मां को किया गिरफ्तार

डबल मर्डर (Raisen Mother Killed Children) से गांव में अफरा-तफरी मच गई। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम फौरन मौके पर पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने बिना देरी किए मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी मां को नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा से धर दबोचा। पुलिस की टीम कलयुगी मां सा पूछताछ में जुटी है। शुरुआती पूछताछ में आरोपी मां बार-बार बयान बदल रही है।

ये भी पढ़ें: Disclosure Of Murder Case: टेस्ट ट्यूब बेबी से जन्मे युवक के मर्डर ने पुलिस की उड़ा दी थी नींद, इस पैंतरे से जाल में फंसा आरोपी

ये भी पढ़ें: Rapist Teacher Arrested: फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Tags :
Crime in RaisenMotherMother Arrestedmp firstMP Latest NewsMP latest News hindiMP newsMurder in RaisenRaisen Crime NewsRaisen Latest NewsRaisen Mother Killed ChildrenRaisen Murder CaseRaisen Police

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article