मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

ग्वालियर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का उद्घाटन, 4570 करोड़ के निवेश की घोषणा

Regional Industry Conclave in Gwalior ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव शुरू हो गया है। सीएम मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर समेत कई मंत्री कॉन्क्लेव में शिरकत कर रहे हैं।...
10:59 AM Aug 28, 2024 IST | Suyash Sharma

Regional Industry Conclave in Gwalior ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव शुरू हो गया है। सीएम मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर समेत कई मंत्री कॉन्क्लेव में शिरकत कर रहे हैं। ग्वालियर पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादवने ग्वालियर में आयोजित "रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव" का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया।

इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 4570 करोड़ के निवेश की घोषणा

मध्य प्रदेश में आज राज्य सरकार द्वारा आयोजित रीजनल कॉन्क्लेव में कई बड़ी घोषणाएं हुई। अडानी एवं अंबानी समूह कई इकाइयों को गुना-ग्वालियर क्षेत्र में स्थापित करने जा रही है।  रीजनल कॉन्क्लेव में कंपनियों ने ग्वालियर- चंबल अंचल में 10 इकाइयों की ओर से 2570 करोड़ रुपए का पूंजी निवेश किया जा रहा है। इसके अलावा क्षेत्र की पूर्व स्थापित 5 इकाइयों द्वारा विस्तार कर 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा का पूंजी निवेश की घोषणा की गई है।

गुना-शिवपुरी में अडानी ग्रुप ने किया निवेश का ऐलान

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (Gwalior Regional Industry Conclave) में कई मशहूर कंपनी के अधिकारी शिरकत कर रहे हैं। वहीं, इस कॉन्क्लेव में अडानी ग्रुप ने मध्य प्रदेश में निवेश करने के लिए बड़ा ऐलान किया है। अडानी ग्रुप ने गुना में अडानी सीमेंट, शिवपुरी में अडानी डिफेंस और बदरवास में अडानी जैकेट उत्पादन के लिए 3500 करोड़ के निवेश का ऐलान किया है।

अडानी समूह से लंबे समय से बात कर रहे थे ज्योतिरादित्य सिंधिया

ग्वालियर इंडस्ट्री समिट में अडानी समूह के प्रतिनिधि ने कई बड़ी घोषणाएं की। अडानी समूह द्वारा गुना में एक बड़ी सिमेंट फ़ैक्ट्री, शिवपुरी में डिफेन्स सिस्टम की बड़ी फ़ैक्ट्री और बदरवास में संपूर्ण रूप से महिलाओं द्वारा संचालित होने वाली जैकेट फैक्ट्री की स्थापना का ऐलान किया गया। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तीनों प्रोजेक्ट के क्षेत्र में लाने के लिए अडानी समूह के अधिकारियों से पिछले कई महीने से बात कर रहे थे।

रिलायंस ग्रुप ने किया निवेश का ऐलान

वहीं, ग्वालियर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में रिलायंस बायो एनर्जी के उपाध्यक्ष विवेक तनेजा ने कहा, "निवेश का भविष्य स्थिरता है और हम इस बदलाव को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मध्य प्रदेश में हमने संपीड़ित बायो गैस और नवीकरणीय ऊर्जा (Compressed Bio Gas and Renewable Energy) उत्पादन क्षेत्र में लगभग ₹1,500 करोड़ का निवेश करके एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।"

मेरे पूर्वज लाए थे ग्वालियर में औद्योगिक क्षेत्र की क्रांति लाए- सिंधिया

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "हमारे सभी अतिथियों का स्वागत है। यह ग्वालियर चंबल अंचल हमेशा से इतिहास का औद्योगिक केंद्र बिंदु बना है। मेरे पूर्वजों ने उस जमाने में गुजराती और मेवाड़ी, राजस्थानी से लाकर यहां बसाया था। ग्वालियर देश नहीं बल्कि पूरे विश्व में जाना जाता है, उस जमाने में मेरे पूर्वजों द्वारा टाटा, बिरला को यहां बसा कर ग्वालियर में औद्योगिक क्षेत्र की क्रांति लाए थे।"

 3 साल में जर्मनी और जापान को भी पीछे छोड़ देंगे- सिंधिया

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा "मध्य प्रदेश के इतिहास में पहली बार ऐसे मुख्यमंत्री मिले हैं, जिन्होंने उद्योग और मैन्युफैक्चरिंग की जड़ की पहचान की है। मोहन यादव  ने अलग-अलग संभाग में रीजनल इंडस्ट्रीज समिट की शुरुआत कर एक प्रदेश नहीं बल्कि अलग-अलग मध्य प्रदेश की पहचान विश्व पटल पर की है। मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में आज ग्वालियर बदल रहा है और हम 3 साल के अंदर जर्मनी और जापान को भी पीछे छोड़ देंगे।"

कॉन्क्लेव में CM से ये क्या मांग बैठे ज्योतिरादित्य सिंधिया

वहीं, रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, " अब जब मुख्यमंत्री ग्वालियर आए हैं तो मैं यह मांगना चाहता हूं कि ग्वालियर में गोला के मंदिर के पास जो सरकारी जमीन है, वहां राष्ट्र का बड़ा निजी कंपनी अस्पताल बनना चाहिए। इसके अलावा मेरे पिताजी का सपना था ग्वालियर में काउंटर मैग्नेट सिटी बनना चाहिए, उस साडा का विकास और प्रगति हो।"

ग्वालियर की भूमि पर खोला जाएगा एक बड़ा निजी अस्पताल

कॉन्क्लेव में ऐलान किया गया कि, मुरैना के सीतापुर इंडस्ट्रीज कॉरिडोर में पुलिस चौकी खोली जाएगी। आने वाले समय में एमपी में हेल्थ सेक्टर में बड़ा निवेश होने वाला है। ग्वालियर की भूमि पर एक बड़ा निजी अस्पताल खोलने का ऐलान किया  गया। हुकुमचंद मिल के बाद अब जल्द ही ग्वालियर जेसी मिल के मजदूरों का भुगतान किया जाएगा।

एमपी के हर क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाने पर जोर!

वहीं, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए कहा, "आज हम सबके लिए गौरव का क्षण है। इतना बड़ा निवेश का मौका ग्वालियर चंबल संभाग को मिला है, इसके लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद। जब से उन्होंने एमपी की कमान संभाली है, तब से प्रदेश लगातार आगे बढ़ रहा है। कई बार सरकार कुछ विशेष क्षेत्र पर ध्यान देती है, लेकिन अच्छी बात यह की मोहन यादव एक तरफ जहां गांव गरीब और अधोसंरचना के काम कर रहे हैं। इसके साथ ही वह एमपी के हर क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़े इस दिशा में भी काम कर रहे हैं।"

47 इकाइयों का किया भूमि पूजन

मध्य प्रदेश के सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने रीजनल इंडस्ट्रीज समिट के माध्यम से 47 इकाइयों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया। 1586 करोड़ की लागत से इन इकाइयां को तैयार किया जाएगा। इन इकाइयों के बनने 4752 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। बता दें कि, जिन इलाकों में यह ईकाई स्थापति का जा रही हैं, मुख्यमंत्री ने वहां के स्थानीय उद्योगपतियों से संवाद किया है।

सीएम ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा पर चढ़ाए पुष्प

कॉन्क्लेव में शामिल होने से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ग्वालियर में राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस अवसर पर  केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उपस्थित रहे। इसके बाद मुख्यमंत्री रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में शिरकत करने पहुंचे।

कॉन्क्लेव के आयोजन से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे- नरेंद्र सिंह तोमर

वहीं, कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। 20 वर्षों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में प्रदेश में बहुत विकास हुआ है। आज रोड इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी बढ़ी है। सर प्लस बिजली का स्टेट है और ग्वालियर चंबल में भी निश्चित रूप से उसका असर दिखाई देता है। ग्वालियर चंबल अंचल में निवेश की बहुत संभावना है। कृषि के क्षेत्र में ग्वालियर में हॉर्टिकल्चर बोर्ड का ऑफिस खोला गया। नूराबाद में एक्सीलेंस सेंटर इंदौर इजराइल गवर्नमेंट के सहयोग से खोला गया है।"

 

6 मीहने में तीसरा कॉन्क्लेव

बता दें कि, बीते 6 महीने में यह तीसरा कॉन्क्लेव है, जिसमें जुलाई में जबलपुर में और फरवरी में उज्जैन में कॉन्क्लेव हो चुके हैं। अब देखना यह है कि ग्वालियर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में कितने उद्योगपतियों की दिलचस्पी निवेश के लिए होती है।

24 प्रस्ताव पेश करेंगे मुख्यमंत्री

दरअसल, ग्वालियर के रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 9 सेक्टर के उद्योगपतियों ने उद्योग लाने की रुचि दिखाई है। इसमें 28,778 लोगों को रोजगार देने के लिए ब्लूप्रिंट भी बनाया जाएगा। इसके साथ ही आज सीएम मोहन यादव 24 प्रस्ताव भी पेश करेंगे और वर्चुअल औद्योगिक इकाइयों का भूमि पूजन करेंगे। इसके साथ ही उद्योगपतियों को जमीन भी आवंटित की जाएगी।

अडानी-अंबानी सहित कई विदेशी कंपनियों के डेलीगेट्स

आज ग्वालियर के इस रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में देश के बड़े बिजनेस ग्रुप जैसे अडानी,अंबानी, बाटा सहित कई विदेशी कंपनियों के भी डेलीगेट शामिल हो रहे हैं। कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री यादव प्रदेश की 22 इंडस्ट्रियल यूनिट का वर्चुअल भूमि पूजन और लोकार्पण भी करेंगे, जिसमें से 10 ग्वालियर चंबल में ही स्थित है।

ग्वालियर में रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव का आयोजन

ग्वालियर में रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। कॉन्क्लेव में आने वाले करीब 3500 मेहमानों की अगवानी के लिए ग्वालियर के राजमाता विजया राजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय परिसर में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। वहीं, ग्वालियर में रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव जिस एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के प्रांगण में आयोजित की गई, उसे बड़ी खूबसूरती से सजाया गया। एक-एक सेक्टर और उद्योगपतियों से बातचीत के लिए अलग-अलग डोम सहित अनेक सीटिंग अरेंजमेंट किए गए थे।

देश-विदेश के 3500 अतिथि होंगे शामिल

जानकारी के अनुसार, ग्वालियर में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (Regional Industry Conclave in Gwalior) में देश-विदेश के करीब 3500 मेहमान शामिल हुए। कॉन्क्लेव में सीएम मोहन यादव ने उद्योगपतियों से निवेश को लेकर वन-टू-वन चर्चा की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री 22 औद्योगिक इकाइयों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया। वहीं, कार्यक्रम को लेकर कार्यक्रम स्थल समेत पूरे ग्वालियर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

इन्वेस्ट एमपी” पोर्टल को लॉन्च करेंगे CM

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के दौरान मुख्यमंत्री 'इन्वेस्ट एमपी' पोर्टल (Invest MP Portal) लॉन्च  किया। कॉन्क्लेव में राउंड टेबल पर भी चर्चा की। इसके अलावा प्रदर्शनी सेक्टर में स्टॉल भी लगाए गए थे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, एमएसएमई मंत्री चैतन्य कुमार कॉन्क्लेव को संबोधित किया।

मध्य प्रदेश में निवेश के अवसर पर प्रजेंटेशन

इस कॉन्क्लेव में प्रदेश सरकार की ओर से 'मध्य प्रदेश में निवेश के अवसर' पर प्रजेंटेशन (Investment Opportunities in MP) दिया गया। इस कॉन्क्लेव में अडानी पोर्ट्स एवं एसईजेड लिमिटेड के प्रबंध संचालक करन अडानी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एजीआई ग्रीन पैक, एक्सेंचर इंडस्ट्रीज, प्राइम गोल्ड, ओएफबी टेक, बीआर ग्रुप, मार्वल विनाइल्स एवं मॉर्डन टेक्नो जैसी कई मशहूर कंपनियों के वरिष्ठ संचालक और अधिकारी औद्योगिक निवेश लेकर पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें: MP Rajya Sabha Seat: राज्यसभा में NDA की बल्ले-बल्ले, बहुमत के आंकड़े के साथ ही 12 सीटों के उपचुनाव में 11 निर्विरोध जीतीं

ये भी पढ़ें: Budhni By-election: रमाकांत भार्गव को मिल गया संदेश? बुधनी में शुरू कर दी चुनावी तैयारी

Tags :
adani groupCM Mohan yadavCM Mohan Yadav Visit GwaliorGwalior Latest NewsGwalior newsGwalior Regional Industry ConclaveInvest MPInvest MP PortalInvestment Opportunities in MPmp firstMP Latest NewsRegional Industry Conclave in GwaliorReliance Group

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article