Russian Businessman Controversy: रूसी कारोबारी vs दिल्ली के व्यापारी, विवाद ने पकड़ा तूल

Russian Businessman Controversy: इंदौर में रूसी कारोबारी गौरव और दिल्ली के कारोबारियों के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। गौरव ने भूख हड़ताल शुरू कर दी।
russian businessman controversy  रूसी कारोबारी vs दिल्ली के व्यापारी  विवाद ने पकड़ा तूल

Russian Businessman Controversy: इंदौर। रूसी कारोबारी और दिल्ली के कारोबारी का विवाद अब सड़क पर भी आ चुका है। रूसी कारोबारी इंदौर के ही एक कारोबारी के खिलाफ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर इंदौर के रीगल चौराहे पर बैठ गया। वहीं, रूसी कारोबारी के पास ही दिल्ली के कारोबारी भी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए। आज धरना स्थल पर महिलाएं भी पहुंची और उन्होंने भी धरना स्थल पर रूसी कारोबारी के खिलाफ धरना दिया।

बढ़ने लगा रूसी कारोबारी विवाद

इंदौर में पिछले कुछ दिनों से लगातार रूसी कारोबारी अपनी विभिन्न शिकायतों को लेकर लसुड़िया थाने सहित अन्य जगहों पर शिकायतें कर रहा है। लेकिन किसी तरह की कोई शिकायत का निराकरण नहीं होने के चलते वह पुलिस की कार्यप्रणाली से आहत होकर इंदौर के रीगल चौराहे पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गया। इस दौरान उन्होंने इंदौर के रीगल चौराहे पर अनिश्चित भूख हड़ताल की घोषणा करते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े किए।

रूसी कारोबारी गौरव का कहना है कि उनके द्वारा इंदौर के ही एक कारोबारी संजय केसवानी सहित अन्य लोगो के खिलाफ विभिन्न तरह के एविडेंस हैं और पुलिस कमिश्नर, मुख्यमंत्री सहित पीएमओ को भी संबंधित कारोबारी की शिकायत कर दी। फिर भी किसी तरह का कोई निराकरण नहीं हो रहा है।

रूसी कारोबारी पर लगे हेरफेर के आरोप

जब भूख हड़ताल की जानकारी दिल्ली के कारोबारी के साथ ही रूसी कारोबारी की फैक्ट्री में काम करने वाली महिलाओं को लगी तो वह भी इंदौर के रीगल चौराहे पर पहुंची। दिल्ली के कारोबारी धरने पर बैठे तो महिलाओं ने गौरव के ऊपर सैलरी नहीं देने के आरोप लगाए। बता दें इंदौर के रीगल चौराहे पर रूसी कारोबारी गौरव से पेसों की वसूली को लेकर दिल्ली के कारोबारी धरना दे रहे हैं। तो अब उनकी कंपनी में काम करने वाली महिलाओं ने जिस तरह से उनके खिलाफ मोर्चा खोला है, इसके बाद रूसी कारोबारी का अगला कदम देखने लायक रहेगा।

दिल्ली के कारोबारियों ने रूसी करोबारी गौरव पर कई तरह के आरोप लगाते हुए यह बताया कि गौरव के द्वारा लाखों रुपए उनसे लिए गए लेकिन जब लौटने की बारी आई तो वह अपना कामकाज दिल्ली से समेटकर इंदौर में बैठ गए। जब भी दिल्ली से इंदौर उनसे पैसे लेने आओ तो वह गलत तरीके के आरोप लगाते हैं। फिलहाल अब जिस तरह से दोनों कारोबारी ने एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा संभाला है, उसके बाद देखना होगा कि पुलिस इस पूरे मामले में किस तरह का हस्तक्षेप करती है।

यह भी पढ़ें: Manoj Tiwari Gwalior: व्यास पीठ को राजपीठ सुन रही है, राहुल गांधी साजिशों का पुलिंदा - मनोज तिवारी

यह भी पढ़ें: Bank Frauds in MP: मजदूर के नाम बैंक खाता खुलवा 51 लाख का फर्जीवाड़ा, बैंक और कृषि विभाग सवालों के घेरे में

Tags :

.