Safety Awareness Campaign: "हम होंगे कामयाब पखवाड़ा" का शुभारंभ, महिला, बच्चों की सुरक्षा के लिए जागरुकता अभियान

Safety Awareness Campaign: आगर मालवा में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए 'हम होंगे कामयाब पखवाड़ा' अभियान शुरू हुआ।
safety awareness campaign   हम होंगे कामयाब पखवाड़ा  का शुभारंभ  महिला  बच्चों की सुरक्षा के लिए जागरुकता अभियान

Safety Awareness Campaign: आगर मालवा। जिले में भारत सरकार और मध्य प्रदेश शासन के निर्देश पर सोमवार (25 नवंबर) को जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम और महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए विशेष जागरूकता अभियान "हम होंगे कामयाब पखवाड़ा" का शुभारंभ किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने अभियान की आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डाला।

सुरक्षा अभियान को लेकर कार्यक्रम

इस अभियान के दौरान प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों जैसे- महिलाओं और बच्चों को आत्मरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यशालाओं का आयोजन, कानूनी अधिकारों की जानकारी देने के लिए शिविर, स्कूली और कॉलेज विद्यार्थियों के लिए जागरूकता सत्र, घरेलू हिंसा और बाल सुरक्षा से संबंधित मामलों पर जन-जागरूकता अभियान आयोजित किए जाएंगे।

कई जागरुकता कार्यक्रम होंगे आयोजित

कार्यक्रम में सभी विभागों के समन्वय से इस अभियान को सफल बनाने के लिए व्यापक रणनीति बनाई गई। "हम होंगे कामयाब पखवाड़ा" 10 दिसंबर 2024 तक चलेगा। इसमें प्रतिदिन विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन होगा। आगर मालवा पुलिस ने समस्त नागरिकों से अपील की है कि वे इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें और जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने में सहयोग करें।

इसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निशा रेड्डी, जिला कार्यक्रम अधिकारी रत्ना शर्मा (महिला और बाल विकास विभाग), महिला थाना प्रभारी रोहित पटेल, सउनि आशा लकवाल, प्र.आर. मुकेश शर्मा (महिला सेल), जमिल काजी (महिला और बाल विकास विभाग), आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पुलिस और महिला बाल विकास विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी संबंधित विभागों के लगभग 160 अधिकारी, कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से सहभागिता की।

यह भी पढ़ें: Panna News: कुदवा की रोटी खाने से दो परिवारों के 9 लोग बीमार, जिला अस्पताल रेफर

यह भी पढ़ें: Fake Registry News: अगर जमीन वाले हैं तो हो जाएं सावधान, कहीं आपकी भूमि की तो नहीं हो रही फर्जी रजिस्ट्री?

Tags :

.