Satna Online Fraud: ये शातिर पहले Facebook पर करता है लड़कियों से दोस्ती, फिर शादी के नाम पर ऐंठता है लाखों रुपए

Satna Online Fraud सतना: मध्य प्रदेश के सतना में ठगी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। साइबर सेल की मदद से सतना पुलिस ने एक ऐसे शातिर फ्रॉड को गिरफ्तार किया है जो सोशल मीडिया पर दोस्ती कर शादी का वादा...
satna online fraud  ये शातिर पहले facebook पर करता है लड़कियों से दोस्ती  फिर शादी के नाम पर ऐंठता है लाखों रुपए

Satna Online Fraud सतना: मध्य प्रदेश के सतना में ठगी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। साइबर सेल की मदद से सतना पुलिस ने एक ऐसे शातिर फ्रॉड को गिरफ्तार किया है जो सोशल मीडिया पर दोस्ती कर शादी का वादा कर लड़कियों से लाखों रुपए ऐंठता है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूरा मामला जानकर दंग रह जाएंगे। आइए पूरा मामला विस्तार से जानते हैं।

शादी के नाम पर लाखों की ठगी

सतना में सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद शादी के नाम पर एक युवती से 19 लाख से अधिक रुपए की ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित युवती की शिकायत (9 जून 2024 को) पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने इस मामले में पहले आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत केस दर्ज किया था। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इस मामले में धारा 406 भी जोड़ दिया है। पुलिस ने आरोपी को रविवार ( 1 सितंबर 2024) को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

पैसे लेकर शादी करने से मुकर गया था आरोपी

युवती का आरोप है, "चितराव वार्ड क्रमांक 9 थाना जयसिंहनगर शहडोल के रहने वाले युवक सतीश कुमार श्रीवास्तव (उम्र- 26 वर्ष) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के माध्यम से दोस्ती की। इसके बाद उसने शादी का झांसा दिया। शादी का प्रस्ताव देकर उसने अपने विश्वास में ले लिया, फिर धीरे-धीरे अलग-अलग काम कराने का बहाने उसने कई किस्तों में साढ़े 19 लाख रुपए ठग लिए। रुपए लेने के बाद उसने शादी से इनकार कर दिया।"

पिता के रिटायरमेंट का पैसा गंवा बैठी युवती

सिविल लाइन थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह परिहार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा, "युवती मूल रूप से कटनी जिले की रहने वाली है। पिता के रिटायरमेंट का पैसा उसी के बैंक अकाउंट में था। आरोपी से उसकी दोस्ती चार साल पहले हुई थी। ऐसे में आरोपी की बातों में आकर युवती धीरे-धीरे में पिता के रिटायरमेंट का पैसा किस्तों में ट्रांसफर करती गई। जब, जून महीने में आरोपी सतीश शादी से मुकर गया तो पीड़ित युवती आरोपी के खिलाफ शिकायत करने सिविल लाइन थाना पुलिस पहुंची। इस मामले में आगामी तफ्तीश जारी है।"

ये भी पढ़ें: Minor Kidnapped Ujjain: आरोपी दंपति ने नाबालिग को अगवा कर 40 हजार में किया सौदा, फिर ऐसे खुली पोल

ये भी पढ़ें: Jabalpur News: कोरोना से कर्मचारी की मौत पर हाईकोर्ट ने सरकार को दिया यह निर्देश

Tags :

.