Seoni News: पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, शराब दुकान के सेल्समैन से की थी डेढ़ लाख की लूट
Seoni News: सिवनी। जिले के केवलारी क्षेत्र के छींदा में शराब दुकान के सेल्समैन से देढ़ लाख रूपए की लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि 18 अगस्त की रात को शराब दुकान के सेल्समैन संतोष से बाइक सवार 03 अज्ञात लोग रूपए लूट कर फरार हो गए थे। शिकायत पर जांच-पड़ताल की गई तो आरोपी की तलाश शूरू की गई और पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।
रेकी करके लूट को अंजाम
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि पकड़ में आए आरोपियों ने लूट से पहले रेकी की थी। इसके बाद लूट को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि छींदा (Seoni News) शराब दुकान का सेल्समैन संतोष जब शराब दुकान में बिक्री के रूपए लेकर बाइक से जा रहा था, तभी उसका पीछा करते हुए बाइक से जबलपुर के गौरीघाट निवासी झनेंद्र उर्फ आदित्य विश्वकर्मा, मोहसिन शाह निवासी माल्हनवाड़ा, और छींदा निवासी आकाश इनवाती ने संतोष को बीच में रोका और मारपीट करके रूपए लूट कर फरार हो गए थे।
पहले से थी जानकारी
केवलारी थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी आकाश का शराब दुकान के पास में ही खेत है। वह खेत आया-जाया करता था। उसे यह पता था कि सेल्समैन पैसे लेकर कब निकलता है? उसने अपने दो साथियों की मदद से लूट की घटना को अंजाम दिया और तीनों ने आपस में रूपए बांट लिए थे। आरोपियों से 91 हजार रुपए, एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार कर आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से इन्हें जेल पहुंचा दिया गया है।