Shivraj Singh Chouhan: ग्रामीण विकास के लिए सबसे अच्छा बजट, राहुल गांधी को खुद नहीं पता क्या बोलना है - शिवराज सिंह चौहान

Shivraj Singh Chouhan: ग्वालियर। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे और यहां एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए की।
shivraj singh chouhan  ग्रामीण विकास के लिए सबसे अच्छा बजट  राहुल गांधी को खुद नहीं पता क्या बोलना है   शिवराज सिंह चौहान

Shivraj Singh Chouhan: ग्वालियर। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे और यहां एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह देश की 140 करोड़ जनता का बजट है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास उस मंत्र को साकार किया गया।

ग्रामीण विकास पर जोर

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि समाज के हर वर्ग को इस बजट में प्राथमिकता दी गई है। विशेष रूप से मैं प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का आभार व्यक्त करता हूं कि कृषि और ग्रामीण विकास के लिए बजट में अब तक का सबसे बड़ा आवंटन किया गया। एक तरफ किसानों को अब तीन की बजाय 5 लाख रुपए तक सस्ती ब्याज दरों पर ऋण मिलेगा। इससे खेती में निवेश करने की उनकी क्षमता बढ़ेगी और वह हॉर्टिकल्चर जैसी फसलों की ओर आकर्षित होंगे। कृषि का विविधकरण भी होगा और दूसरी ओर वह जिले, जिनमें उत्पादकता कम थी, वहां उत्पादकता बढ़ाने के लिए विशेष प्रयत्न किए जाएंगे।

आत्मनिर्भर भारत के लिए बजट

ग्रामीण विकास में गांव स्वावलंबी बनें और गांव का हर व्यक्ति आजीविका से जुड़े। सेल्फ हेल्प ग्रुप के माध्यम से माताएं-बहनें जुड़ रही हैं। लेकिन, योजनाओं का कन्वरेन्स करके कोई गरीब गांव में ना रहे। गरीबी मुक्त गांव बनाने की संकल्पना इस बजट में की गई है। यह बजट आत्म निर्भर भारत के निर्माण का बजट है। समृद्ध और संपन्न भारत के निर्माण का बजट है। किसान, युवा, माता, बहनों सभी के विकास को समृद्ध करने वाला यह बजट है।

Shivraj Singh Chouhan

राहुल गांधी की बात पर जवाब

राहुल गांधी द्वारा बजट पर दिए गए बयान पर शिवराज सिंह ने निशाना साधते हुए कहा कि अब वे नहीं बोलते। कोई उनके लिए लिखता है कि क्या बोलें। मध्यम वर्ग को इतनी बड़ी राहत दी गई है कि अब 12 लाख रुपए तक की इनकम पर कोई टैक्स देना ही नहीं पड़ेगा लेकिन उनको ना तो जनता से कोई लेना-देना है, ना बजट जानते हैं। उनको तो बस विरोध करना है। दिल्ली चुनाव पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दिल्ली में शिवराज सिंह भारी बहुमत से विजय प्राप्त करने जा रही है।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Bhopal News: आम बजट का आधार बनेगा एमपी का बजट, भाषण सुनकर रिपोर्ट विभाग को सौंपने के निर्देश

ये भी पढ़ें: Makhana Benefits: बजट 2025 में चर्चा के बाद छाया मखाना, जानिए इस सुपरफूड के हेल्थ बेनिफिट्स

Tags :

.