वैलेंटाइन-डे पर केंद्रीय कृषि मंत्री के घर बजेगी शहनाई, शिवराज सिंह के बेटे की शादी में शामिल होंगे PM
Shivraj Singh Sons Wedding भोपाल: मध्य प्रदेश के 19 साल तक मुख्यमंत्री रहे और वर्तमान में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के दोनों बेटे की शादी होने जा रही है। शिवराज सिंह चौहान के पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि छोटे बेटे कुणाल चौहान की शादी 14 फरवरी को ताज होटल में होने जा रही है। वहीं, बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान की शादी मार्च में होने वाली है। इस शादी में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ उनके मंत्रिमंडल के सदस्य आने वाले हैं। इस शादी समारोह में देश और दुनिया की बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी।
बचपन की दोस्त से छोटे बेटे कुणाल की शादी
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल चौहान की सगाई रिद्धि से हो चुकी है। रिद्धि, कुणाल की बचपन की दोस्त हैं। 23 मई को सगाई में सिर्फ खास मेहमान शामिल हुए थे। अब दोनों की शादी (Shivraj Singh Sons Wedding) भोपाल से ही होने जा रही है। बताया जा रहा है कि बड़े आलीशान होटल में बुकिंग हो चुकी है। रिद्धि के पिता देश की प्रतिष्ठित कंपनी में वाइस प्रेसिडेंट हैं। उनका परिवार भोपाल में रहता है, कुणाल चौहान की मंगेतर रिद्धि के दादा इंदरमल जैन ईरान के शाही घराने के डॉक्टर रहे हैं। कुणाल और रिद्धि की दोस्ती स्कूल के समय से ही है, दोनों ने अमेरिका से पढ़ाई की है।
ये भी पढ़ें: अमानत बंसल से हुई केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान की सगाई, ऑक्सफोर्ड से की है पढ़ाई
5 मार्च को शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे की शादी
वहीं, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान 5 मार्च को विवाह बंधन में बंधने (Kartikeya Chauhan wedding on 5 March) वाले हैं। कार्तिकेय सिंह चौहान की शादी अमानत बंसल हो रही है। अक्टूबर 2024 में दोनों की सगाई दिल्ली के एक होटल में हुई थी। सगाई समारोह में परिवार वाले ही शामिल हुए थे। अमानत बंसल राजस्थान से नाता रखती हैं। दोनों की शादी राजस्थान के उदयपुर होने वाली है। अमानत बंसल के पिता अनुपम बंसल लिबर्टी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं, जबकि मां रूचिता बंसल बिजनेस वुमन हैं।
ये भी पढ़ें: Saurabh Sharma Case: एक बार फिर चर्चा में सौरभ शर्मा केस, कक्का की कक्को से पूछो सब कुछ बताएगी- विधायक प्रीतम लोधी