Sidhi Local News: प्रभारी मंत्री के पैरों पर गिरकर महिलाओं ने लगाई न्याय की गुहार, वीडियो वायरल
Sidhi Local News: सीधी। जिले में महिलाओं ने उनके साथ बर्बरता का आरोप लगाया है। वन विभाग ने उनके साथ की गई पिटाई की शिकायत अधिकारियों से भी की। इसके बाद भी महिलाओं को न्याय नहीं मिला। बुधवार के दिन सीधी जिले के प्रवास पर आए प्रभारी मंत्री के पास जाकर महिलाएं उनके पैरों पर गिर पड़ीं। रोती-बिलखती महिलाए अपनी व्यथा मंत्री को सुनाने लगीं लेकिन मंत्री ने उन्हें पैरों से उठाना भी नागवार समझा। प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभारी दिलीप जायसवाल ने समस्त विभागों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय में ली।
महिलाओं से मंत्री ने छुआए पैर
प्रभारी मंत्री के कलेक्ट्रेट में पहुंचते ही आदिवासी महिलाएं व पुरुष आ गए। उसके बाद प्रभारी मंत्री के महिलाओं ने पैर छूना शुरु कर दिया। लेकिन, प्रभारी मंत्री ने उन महिलाओं को उठाना तक जरूरी नहीं समझा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जहां यह खूब सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, यह पूरा मामला ग्राम चिलरी मे वन विभाग के कर्मचारियों से जुड़ा हुआ है। जिन्होंने आदिवासियों की जमीन पर बने हुए अतिक्रमण को गिरा दिया। ग्रामीणों ने वन विभाग पर उनके साथ मारपीट का आरोप भी लगाया। इसकी शिकायत उन्होंने कलेक्टर से लेकर एसपी और थाना प्रभारी को भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद रोती हुई महिलाओं ने यह कदम उठाया।
मंत्री ने दिए जरूरी निर्देश
बता दें कि आज प्रभारी मंत्री ने कलेक्ट्रेट में पहुंचकर नल जल योजना, आवास योजना और अन्य योजनाओं से संबंधित विभागों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि सीधी जिले में चल रही जन्म मूलक योजनाओं के हालात बहुत अच्छे नहीं हैं। प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन योजना में पतीला लगातार लग रहा है, ऐसी शिकायतें आ रही हैं। इसके निपटान के लिए प्रभारी मंत्री ने संबंधित विभाग के कर्मचारियों को निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें: Shriram Mahayantra Rathyatra: 180 किलो गोल्ड प्लेट से बने श्रीराम महायंत्र रथयात्रा का संस्कारधानी में भव्य स्वागत