Three Children Death: पानी से भरे गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत, 6 बहनों ने खोया इकलौता भाई

Three Children Death: शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के निवोदा गांव में गहरे गड्ढे में भरे पानी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। बताया गया है कि मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बच्चों को गड्ढ़े से...
three children death  पानी से भरे गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत  6 बहनों ने खोया इकलौता भाई

Three Children Death: शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के निवोदा गांव में गहरे गड्ढे में भरे पानी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। बताया गया है कि मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बच्चों को गड्ढ़े से बाहर निकालकर शिवपुरी के निजी अस्पताल पहुंचाया,जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बाद में परिजन मृत बच्चों को लेकर वापस गांव लेकर पहुंचे। सूचना के बाद मौके पर प्रशासन सहित पुलिस अमले ने पहुंचकर मामले की जानकारी ली।

खेलते वक्त हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, निवोदा गांव के बंजारा बस्ती के कुछ बच्चे बस्ती बाहर खेलते-खेलते पहुंच गए थे। इसी दौरान 10 साल नीरज पुत्र, 8 साल का संजय, और 9 साल का रवि पानी से भरे गहरे गड्ढे में गिर गए थे। इसकी सूचना तत्काल अन्य बच्चों ने बस्ती में पहुंचकर दी। जब तक तीनों बच्चों को निकाला गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुष्टि के लिए परिजन बच्चों को शिवपुरी लेकर पहुंचे जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

6 बहनों में था इकलौता भाई

बता दें कि 8 साल का संजय और 9 साल का रवि बंजारा आपस में चचेरे भाई थे। एक ही परिवार में दो बच्चों की मौत हो गई। 10 साल का संजय बंजारा 6 बहनों के बीच इकलौता सबसे छोटा भाई था। बताया गया कि संजय हर रोज स्कूल जाता था लेकिन आज वह स्कूल नहीं गया और बच्चों के साथ खेलने के लिए रुक गया था। एक ही बस्ती के रहने वाले 6 बहनों के बीच इकलौते भाई और दो चचेरे भाई की मौत के बाद बंजारा बस्ती में मातम पसरा हुआ है।

बता दें कि बस्ती के रहने वाले बंजारा समाज के लोग लाल मिट्टी खोदकर बेचने का काम करते थे। बस्ती के बंजारे यह काम बरसों से करते हुए आ रहे थे। इसके चलते उन्हीं के द्वारा लाल मिट्टी खोदते-खोदते बडे़ और गहरे गड्ढे कर दिए गए। इन्हीं गहरे गड्ढों में भरे बारिश के पानी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई।

मौके पर पहुंचा प्रशासन

तीन बच्चों की डूबने की सूचना मिलते ही कोलारस एसडीएम, तहसीलदार पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। तीनों बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा गया था। करीब दो घंटे तक पोस्टमार्टम न कराने को लेकर परिजन हंगामा करते रहे बाद में कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने मौके पर पहुंचकर फॉर्मल ऑटोप्सी रिपोर्ट तैयार की। इसके बाद अब बच्चों का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Attack On Krishi Mandi Team: एएसआई के साथ तोलिया में पत्थर बांधकर जमकर मारपीट, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

यह भी पढ़ें: Umaria Local News: गांवों में रोजगार नहीं, पलायन को मजबूर हुए ग्रामीण

Tags :

.