Ujjain Simhastha Kumbh: महाकुंभ भगदड़ के बाद पुजारी संघ में रोष, उज्जैन सिंहस्थ कुंभ में VIP एंट्री बंद करने की मांग

Ujjain Simhastha Kumbh 2028 भोपाल: प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के चलते 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई श्रद्धालु अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौते से जंग लड़ रहे हैं। वहीं, इस हादसे के बाद पुजारी संघ ने...
ujjain simhastha kumbh  महाकुंभ भगदड़ के बाद पुजारी संघ  में रोष  उज्जैन सिंहस्थ कुंभ में vip एंट्री बंद करने की मांग

Ujjain Simhastha Kumbh 2028 भोपाल: प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के चलते 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई श्रद्धालु अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौते से जंग लड़ रहे हैं। वहीं, इस हादसे के बाद पुजारी संघ ने उज्जैन सिंहस्थ कुंभ में वीआईपी एंट्री बंद करने की मांग ( Stop VIP Entry in Ujjain Simhastha Kumbh) की है। आखिर पुजारी संघ का क्या कहना है आइए विस्तार से जानते हैं।

उज्जैन सिंहस्थ कुंभ VIP एंट्री बंद करने की मांग

प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ शासन और प्रशासन एक्शन मोड में है। वहीं, इस हादसे के बाद से अखिल भारतीय पुजारी महासंघ ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को एक सुझाव पत्र (Ujjain Simhastha Kumbh 2028) लिखा है। पत्र में उज्जैन में लगने वाले कुंभ में VIP और VVIP एंट्री बंद करने की मांग की गई है। ऐसी दुर्घटना मध्य प्रदेश के उज्जैन में लगने वाले सिंहस्थ कुंभ में न हो इसको लेकर पुजारी संघ अभी से चिंतित है। पुजारी संघ ने प्रदेश की सरकार से मांग की है कि अभी से सिंहस्थ कुंभ को लेकर सरकार को सजग और रहना की आवश्यकता है।

मोहन सरकार से पुजारी संघ की मांग

अखिल भारतीय पुजारी महासंघ ने पत्र के माध्यम से मोहन सरकार को सिंहस्थ कुंभ को लेकर कुछ तथ्यों से अवगत कराया है। पत्र में पुजारी संघ ने लिखा है,  "2028 में बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में मां क्षिप्रा के तट पर सिंहस्थ कुंभ का आयोजन होने वाला है। सिंहस्थ कुंभ में देश-विदेश संतों के अलावा करोड़ों श्रद्धालु आएंगे। ऐसे में सरकार को मेला क्षेत्र में सभी वीआईपी और वीवीआईपी की एंट्री बंद करनी चाहिए। कुंभ सभी श्रद्धालुओं के साथ समान व्यवहार किया जाना चाहिए। सबसे पहले केवल सनातन धर्म के सर्वोच्च चारों शंकराचार्यों को ही स्नान की अनुमति दें। इस दौरान अन्य अखाड़ों को नहीं अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। अगर मोहन सरकार इन सुक्षावों को सिंहस्थ कुंभ 2028 में लागू करती है यहां किसी तरह की भगदड़ या अव्यवस्था नहीं फैलेगी।"

ये भी पढ़ें: Mahakumbh Stampede: बागेश्वर बाबा पर क्यों भड़के चंद्रशेखर आजाद? जानिए पूरा मामला

ये भी पढ़ें: Rewa City News: प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के बाद प्रशासन ने बढ़ाई सुरक्षा, रीवा बॉर्डर पर की कड़ी व्यवस्था

Tags :

.