Umaria Crime News: मां, मासूम बेटी और कोख में पल रहे बच्चे की मौत पर परिजनों का हंगामा, जांच में जुटी पुलिस

Umaria Crime News: उमरिया। जिले में नव विवाहिता और बच्ची की मौत के बाद मृतिका के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। उनका आरोप था कि ससुराल पक्ष के लोगों ने जादू टोने के शक पर उसे पहले मारा और फिर...
umaria crime news  मां  मासूम बेटी और कोख में पल रहे बच्चे की मौत पर परिजनों का हंगामा  जांच में जुटी पुलिस

Umaria Crime News: उमरिया। जिले में नव विवाहिता और बच्ची की मौत के बाद मृतिका के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। उनका आरोप था कि ससुराल पक्ष के लोगों ने जादू टोने के शक पर उसे पहले मारा और फिर कुंए में मां और बच्ची को फेंक दिया। इससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने यह भी कहा है कि किस तरह से मृतिका और उसकी मासूम बेटी के जेवर मरने के बाद क्रूरता के साथ उतार लिए गए। हालांकि, घटना के बाद पुलिस ने पूरे मामले में जांच का भरोसा दिया है।

ससुराल पक्ष पर आरोप

मामला उमरिया जिले के इंदवार थाना क्षेत्र के ग्राम चंसुरा का है, जहां खेत पर बने एक कुंए में दो शव तैरते दिखाई दिए। घटना के बाद पता चला कि मृतिका के ससुराल पक्ष के लोगों ने जादू टोने का शक होने पर उसे प्रताड़ित किया और कोख में पल रहे नवजात शिशु के साथ डेढ़ साल की बेटी और मां के साथ मारपीट कर उसे कुंए में फेंक दिया।

मां, मासूम और प्रसव की मौत

इससे मां, मासूम बेटी और पेट में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया। वहीं, मृतिका के पिता ने सास-ससुर और जेठ-जेठानी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने जांच कर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। बता दें कि इस घटना के बाद से ही बेटी के मायके वालों की कंडीशन काफी खराब है। उन्हें ना सिर्फ मानसिक आघात पहुंचा बल्कि तीन जिंदगियों को खोने का दर्द भी है। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें:

Burhanpur Crime News: बेटे ने धारदार हथियार से पिता को उतारा मौत के घाट, यह है वारदात की असली वजह!

Khajuraho Crime News: अवैध संबंध के शक में दूसरी पत्नी की हत्या, पहले भी पत्नी और बच्ची का किया था मर्डर

Tags :

.