Umaria Drunk Teacher: ऐसे कैसे संवरेगा बच्चों का भविष्य, नशे में धुत शराब की बोतल के साथ क्लास में पहुंचते हैं 'गुरुजी'
Umaria Drunk Teacher उमरिया: मध्य प्रदेश के उमरिया में नशे में धुत एक शिक्षक से छात्र और अभिभावक परेशान हो चुके हैं। जिले के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक व्यवस्था की इतनी हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे। जिला मुख्यालय से लगे शासकीय प्राथमिक विद्यालय गिजरी में शिक्षक रोजाना शराब के नशे में धुत होकर विद्यालय पहुंचता है और नशे में ही छात्रों को पढ़ाता है। शिक्षक के इस कारनामे से छात्र भी तंग आ चुके हैं। परिजनों की शिकायत पर शिक्षा विभाग ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
पाठशाला में नशे में धुत शिक्षक पढ़ाता है शिक्षा का पाठ
वहीं, शराबी शिक्षक की खबर सामने आने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है। स्कूल में शराबी शिक्षक (Umaria Drunk Teacher) के बारे में पता चलते ही डी पी सी सहित तहसीलदार गिजरी पाठशाला स्कूल पहुंचे। इस बीच शराब के नशे में मदमस्त रहने वाला शिक्षक 11 बजे पाठशाला पहुंचा। शिक्षक के पहुंचते ही तहसीलदार और डीपीसी, पुलिस की मौजूदगी में नशे में धुत शिक्षक का मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, जिला मुख्यालय से लगे शासकीय प्राथमिक शाला गिंजरी में पदस्थ शिक्षक उमेलाला बैगा ने गुरु जैसे सम्मानित पद की गरिमा को तार तार कर दिया है। स्कूल में पदस्थ शिक्षक रोजाना शराब के नशे में ( Drunk Teacher) लड़खड़ाते हुए विद्यालय पहुंचता है। नशे की हालत में ही शिक्षक पर पढ़ाने का भी आरोप है। शराबी शिक्षक की इस आदत से आदिवासी बाहुल्य ग्राम के नौनिहाल छात्रों के अभिभावक भी परेशान हैं। अभिभावकों को डर है कि ऐसे में बच्चों का भविष्य संवरने के बजाय उजड़ जाएगा।
रोजोना क्लास में शराब की बोतल लाने का आरोप
स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों का कहना है कि शिक्षक रोजाना कभी कम तो कभी ज्यादा शराब पीकर विद्यालय आते हैं। शिक्षक उमेलाला बोतल में भरी शराब को स्कूल की कक्षा में छात्रों के सामने रखकर पीता है और छात्रों को पढ़ाता है। शिक्षा के मंदिर में अव्यवस्था का अंबार है। छात्रों में मिड डे मील भी नहीं दिए जाते। ऐसे में मजबूरी में छात्रों को दोपहर का खाना खाने के लिए घर जाना पड़ता है। लेकिन, नशे में धुत शिक्षक को बच्चों की परेशानी और उनके सुनहरे भविष्य की कोई चिंता नहीं है। अब मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी एक्शन मोड में आए गए हैं। अब देखना यह है कि बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले शिक्षक के खिलाफ कब और क्या कार्रवाई होती है।
ये भी पढ़ें: स्वामीनाथन रिपोर्ट पर संसद में क्या बोले शिवराज ? PM मोदी को बताया सबसे बड़ा किसान हितैषी
ये भी पढ़ें: Indore Crime News: होमवर्क नहीं किया तो ट्यूशन टीचर को गुस्सा आया, 8 साल के बच्चे को गर्म प्रेस से जलाया