MP में मोदी के मंत्री का अधिकारियों को सख्त निर्देश, बोले- रेत चोरी में मेरे बाप का बाप शामिल है तो उस पर भी कार्रवाई करो
Union Minister Virendra Kumar Khatik भोपाल: मध्य प्रदेश में खनन माफियाओं का किस कदर आतंक है ये जगजाहिर है। इसी बीच मध्य प्रदेश के छतरपुर पहुंचे केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक ने खनिज अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। जनसुनवाई के दौरान वीरेंद्र कुमार खटीक ने अधिकारियों को कहा, "अवैध रेत खनन में अगर मेरा बाप का बाप भी संलिप्त है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करो।"
मोदी के मंत्री ने अधिकारियों की लगाई क्लास
दरअसल, केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक छतरपुर में जनसुनवाई कर रहे थे। जनसुनवाई के दौरान तमाम विभाग के आलाधिकारी भी मौजूद थे। इसी बीच एक व्यक्ति टीकमगढ़ से बीजेपी सांसद वीरेंद्र कुमार खटीक के क्षेत्र में लगातार हो रहे अवैध खनन की शिकायत लेकर जनसुनवाई में पहुंचा।
अवैध रेत खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
व्यक्ति की शिकायत सुनने के बाद केंद्रीय मंत्री (Union Minister Virendra Kumar Khatik) ने जनसुनवाई कार्यक्रम में मौजूद खनिज अधिकारी अमित मिश्रा को अपने पास बुलाया और सख्त लहजे में जमकर फटकार लगाई। इस दौरान वीरेंद्र खटीक ने कहा कि अगर अवैध रेत खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो इसका मतलब इस अवैध कारोबार में विभाग भी शामिल है।
ये क्या बोल गए केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक?
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा, "देश में एक व्यक्ति ऐसा है 'मैं', जिसे रेत या इन सब चीजों से कोई मतलब नहीं रहता है। यदि कोई व्यक्ति शिकायत लेकर आया है तो आप कार्रवाई करिए। आंख बंद करके नौकरी मत करिए। अगर अवैध रेत खनन कारोबार में मेरे बाप का बाप भी शामिल है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई करो।"