Venkatesh Iyer Wife: कौन हैं वेंकटेश अय्यर की वाइफ जिसे क्रिकेटर ने बताया अपना लकी चार्म?

Venkatesh Iyer Wife: वेंकटेश अय्यर, जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा है, की पत्नी श्रुति रघुनाथन एक फैशन डिजाइनर हैं।
venkatesh iyer wife  कौन हैं वेंकटेश अय्यर की वाइफ जिसे क्रिकेटर ने बताया अपना लकी चार्म

Venkatesh Iyer Wife: इंदौर। आईपीएल का सीजन शुरू होने को है। इससे पहले खिलाड़ियों की बोली लगाई गई। सऊदी अरब के जेद्दा में हुए मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रूपए में खरीदा है। अय्यर अब तक आईपीएल इतिहास के चौथे सबसे महंगे इंडियन खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें कि वेंकटेश का नाता मध्य प्रदेश से है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

इंदौर से हैं वेंकटेश अय्यर

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट का यह महान खिलाड़ी मध्य प्रदेश के इंदौर से हैं। वेंकटेश ने अपनी पत्नी श्रुति को काफी लकी बताया। वेंकटेश और श्रुति की शादी 2 जून 2024 को हुई थी। श्रुति पेशे से एक फैशन डिजाइनर हैं, जिनका पूरा नाम श्रुति रघुनाथन है। श्रुति ने पीजी कॉलेज से कॉमर्स में बीकॉम किया है। दोनों के बीच काफी पहले से ही अच्छी फ्रेंडशिप थी। शादी से पहले दोनों रिलेशन में थे।

श्रुति को बताया लकी चार्म

रिपोर्टस के मुताबिक, वेंकटेश ने अपनी पत्नी श्रुति को लकी चार्म बताया। श्रुति रघुनाथन ने NIFT से फैशन मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री प्राप्त की। श्रुति वर्तमान में बेंगलुरु में लाइफस्टाइल इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड में मर्चेंडाइज प्लानर के तौर पर काम कर रही हैं। दोनों की जोड़ी भी एकदम शानदार है। एक मैच के दौरान फिफ्टी के बाद वेंकटेश अय्यर ने दर्शकों की तरफ फ्लाइंग किस दिया था। बाद में उन्होंने बताया कि वह किस उन्होंने अपनी पत्नी श्रुति के लिए दिया था, जो कि दर्शकों के बीच स्टेडियम में मौजूद थीं। बता दें कि वेंकटेश इस साल आईपीएल में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर रहे।

ये भी पढ़ें: Bageshwar Dham Pad Yatra: सनातन हिंदू एकता पद यात्रा में तीसरे दिन टी. राजा ने कहा, “गाय खाने वाला हमारा भाई कैसे हो सकता है”

ये भी पढ़ें: DGP Rakesh Makwana: एमपी के नए डीजीपी की कहानी, जिनके 3 साल में 7 बार तबादले हुए, सीआर भी खराब कर दी गई

Tags :

.