विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस 2024: PM नरेंद्र मोदी और CM मोहन यादव ने दी श्रद्धांजलि, देश आज भी झेल रहा दंश

Vibhajan Vibhishika Smriti Diwas 2024 भोपाल: भारत और पाकिस्तान के बंटवारे की याद में देश भर में आज विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत विभाजन (India Pakistan Partition) के दौरान जान गंवाने वाले...
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस 2024  pm नरेंद्र मोदी और cm मोहन यादव ने दी श्रद्धांजलि  देश आज भी झेल रहा दंश

Vibhajan Vibhishika Smriti Diwas 2024 भोपाल: भारत और पाकिस्तान के बंटवारे की याद में देश भर में आज विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत विभाजन (India Pakistan Partition) के दौरान जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। दरअसल, 1947 में भारत को जो स्वतंत्रता (आजादी) मिली थी, उसके साथ-साथ सौगात में विभाजन रूपी विभीषिका का दंश भी मिला था।

पीएम नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजिल

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि दी है। पीएम ने सोशल मीडिया X पर लिखा है, "Partition Horrors Remembrance Day पर, हम उन अनगिनत लोगों को याद करते हैं जो विभाजन की भयावहता से प्रभावित हुए और उन्हें बहुत तकलीफ़ हुई। यह उनके साहस को श्रद्धांजलि देने का भी दिन है, जो मानवीय लचीलेपन की शक्ति को दर्शाता है। विभाजन से प्रभावित बहुत से लोगों ने अपने जीवन को फिर से बनाया और अपार सफलता प्राप्त की। आज, हम अपने देश में एकता और भाईचारे के बंधनों की हमेशा रक्षा करने की अपनी प्रतिबद्धता को भी दोहराते हैं।"

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर CM ने दी श्रद्धांजलि

मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर उनलोगों को श्रद्धांजलि दी ही जिन्हें इस आग में अपनी जान गंवानी पड़ी थी। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया X पर लिखा है, "देश के विभाजन की विभीषिका ने लाखों परिवारों को अपनी जन्मभूमि से अलग कर दिया था और हजारों लोगों को निर्ममता से मौत के घाट उतार दिया गया था। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर उन सभी को श्रद्धांजलि, जिन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी। इस त्रासदी की स्मृतियां आज भी असंख्य लोगों के लिए बुरे स्वप्न से कम नहीं हैं। यह दिवस हमें जागरूक करता है कि देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प लें।"

15 अगस्त 2021 में हुई थी घोषणा

पीएम नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2021 को लाल किले पर भाषण के दौरान 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' (Partition Horrors Remembrance Day 2024) मनाने का ऐलान नहीं किया था। इसके बाद से विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस को लेकर देश भर में कई गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी दिन देश का विभाजन हुआ और 14 अगस्त को पाकिस्तान और 15 अगस्त, 1947 को भारत को अलग-अलग स्वतंत्र राष्ट्र घोषित किया गया। इस विभाजन का दंश देश आज भी झेल रहा है।

ये भी पढ़ें: Ashoknagar News: सिंधिया ने ग्रामीणों की परेशानी दूर करने के दिए निर्देश, नदी पर जल्दी बनेगा पुल

ये भी पढ़ें: BJP विधायक उषा ठाकुर का बड़ा बयान, बोलीं- देश में सभी मदरसे होने चाहिए बंद

Tags :

.