Vidisha Crop Damage: भारी बारिश से सोयाबीन की फसल तबाह, धान की खेती को भी नुकसान, मुश्किल में किसान
Vidisha Crop Damage विदिशा: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में हुई बारिश से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। भारी बारिश के चलते खेत में पानी लगने से सोयाबीन की फसल खराब (Soybean Crop Damaged Due to Heavy rain in Vidisha ) हो गई है। बारिश से धान की खेती को भी नुकसान हुआ है, जिसके चलते क्षेत्र के किसान खासा परेशान हैं।
बारिश के कारण सोयाबीन की फसल खराब
विदिशा जिले की लटेरी तहसील केन ग्राम पंचायत तिलोनी सहित आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश से फसलों को नुकसान हुआ है अब किसानों की चिंता बढ़ने लगी है। महिला किसानों का कहना है कि यह बारिश का पानी सोयाबीन की फसल पर कहर बनकर टूटा है। कम समय में आने वाले सोयाबीन की फसल लगभग पूरी तरह से खराब हो चुकी है, जो अन्य वैरायटी की हरी फली है वह भी अंकुरित हो चुकी है। वहीं, काटी जा चुकी फसल को भी भारी नुकसान हुआ है।
किसानों की सरकार से मांग
इसके अलावा हवा और बारिश से कई जगह धान की फसल भी आड़ी हो चुकी है। भारी बारिश को लेकर किसानों का कहना है, "सोयाबीन की फसल को इस बारिश से सबसे ज्यादा अधिक नुकसान हुआ है। प्रशासन उनकी फसलों का सर्वे नहीं करा रहा है। खराब फसलों का उनको मुआवजा की राशि मिलनी चाहिए। फसल का बीमा कराया गया था। बीमा कंपनी का टोल फ्री नंबर भी अभी नहीं लग रहा है। लगातार बारिश से सोयाबीन की फलियां भी अंकुरित होने लगी हैं, और कुछ फलियों में फफूंद लग गई है। ऐसे में मंडी में भी अच्छा भाव नहीं मिल पाएगा
किसानों शिकायत दर्ज कराने में परेशानी
किसानों का कहना है कि, प्रधानमंत्री फसल बीमा के तहत फसल का बीमा किया जाता है। लेकिन, बीमा कंपनी (Vidisha Crop Damage) से बात नहीं होने के चलते वे शिकायत दर्ज भी नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे किसानों ने जल्द से जल्द फसल नुकसान को लेकर मुआवजे की मांग की है।
ये भी पढ़ें: Guest Teachers Blocked Road: अतिथि शिक्षकों ने रोका केंद्रीय मंत्री का रास्ता, वादा पूरा निभाने की कही बात
ये भी पढ़ें: Pati Patni Fight: महिला ने चलती स्कूटी को हाथ से पकड़ कर गिरा दिया, फिर पति को कूटा, पढ़ें रोचक कहानी