Villagers Beat Up Lover: प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने नग्न करके पिटा, निर्वस्त्र ही पूरे गांव में घुमाया!

Villagers Beat Up Lover: प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा। युवक को ग्रामीणों ने नग्न कर हाथ-पैर बांध दिए और जमकर पिटाई कर दी।
villagers beat up lover  प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने नग्न करके पिटा  निर्वस्त्र ही पूरे गांव में घुमाया

Villagers Beat Up Lover: अलीराजपुर। जिले से एक तालिबानी सजा का मामला सामने आया है। यहां एक युवक को एक लड़की से प्यार करना भारी पड़ गया। प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा। युवक को ग्रामीणों ने नग्न कर हाथ-पैर बांध दिए और जमकर पिटाई कर दी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी की पिटाई

ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर उसे उसकी पिटाई कर दी। साथ ही प्रेमिका के परिजनों ने और गांव के लोगों ने उसे नग्न कर गांव में घुमाया। पूरे गांव में इस नजारे को जिसने भी देखा वह दंग रह गया। दरअसल, अलीराजपुर जिले के एक गांव में एक प्रेमी-प्रेमिका को एक साथ पकड़े जाने पर गांव के लोगों ने उसे बहुत बुरी सजा दी। इस धोखेबाजी से नाराज महिला के पुत्रों ने गांव वालों को भी इकट्ठा किया और प्रेमी जोड़े के साथ मारपीट की। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस वीडियो के आधार पर दोषी लोगों पर कार्रवाई की बात कह रही है।

यह भी पढ़ें:

Renuka Mata Temple: दिन में तीन रूप बदलने वाली मां रेणुका के धाम पर लगा रहता है भक्तों का तांता, भक्तों के कष्ट करती हैं दूर!

Ichchha Devi Temple: सभी की इच्छा पूरी करने वाली इच्छी देवी की महिमा है अपरंपार, 400 साल पुरानी परंपरा आज भी जीवित!

Tags :

.