Wakf Board Gwalior: मुस्लिम समाज ने की वक्फ बोर्ड खत्म करने की मांग, कब्रिस्तानों पर अतिक्रमण से परेशान लोग
Wakf Board Gwalior: ग्वालियर। ग्वालियर में कब्रिस्तानों पर बढ़ रहे अतिक्रमण से मुस्लिम समाज काफी परेशान है। तमाम शिकायतों के बाद भी वक्फ बोर्ड पर निष्क्रिय होने का आरोप लगा। मुस्लिम समाज के लोगों ने वक्फ बोर्ड खत्म करने की मांग की। कब्रिस्तानों को अतिक्रमण मुक्त कराने लगाई स्थानीय सांसद से लोगों ने गुहार लगाई।
कब्रिस्तानों को अतिक्रमण मुक्त कराएं
ग्वालियर में कब्रिस्तानों पर अतिक्रमणों से मुस्लिम समाज परेशान है। परेशान मुस्लिम समाज ने वक्फ बोर्ड खत्म करने की मांग की है। साथ ही कब्रिस्तानों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए स्थानीय सांसद भारत सिंह कुशवाहा से गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि लोग उसमें झोपड़ियां बनाकर रहने लगे। कब्रिस्तान में पानी और गंदगी भर गई, जिससे शवों को दफनाना भी मुश्किल हो रहा है। इन्हे कब्जे मुक्त कराया जाए। स्थानीय सांसद कुशवाहा ने उनकी समस्या का निराकरण कराने का आश्वासन दिया है।
कब्रिस्तान पर किया अतिक्रमण
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मुस्लिम समाज के कई कब्रिस्तान ऐसे हैं, जहां मुस्लिम समाज के ही लोग कब्रिस्तान की जमीन पर अतिक्रमण कर रहे हैं। आलम ये है कि कई अतिक्रमणकारियों ने अपने मकान अवैध रूप से बढ़ा लिए। कई लोग ऐसे भी हैं, जो झोपड़ियां बनाकर यहां डेरा डाले हुए हैं। यहां शव दफनाने पर अतिक्रमणकारी ना सिर्फ आपत्ति जताते हैं बल्कि झगड़ने पर आमदा हो जाते हैं। इतना ही नहीं यहां असामाजिक तत्वों का भी जमावड़ा लगा रहता है। इस बारे में मुस्लिम समाज कई दफा अपनी समस्या से स्थानीय वक्फ बोर्ड की कमेटी सहित जिला एवं नगर निगम प्रशासन को भी अवगत कराया है। बाबजूद इसके नतीजा सिफर रहा है।
वक्फ बोर्ड खत्म करने की मांग
ऐसे में परेशान मुस्लिम समाज ने वक्फ बोर्ड खत्म करने की मांग की है। साथ ही स्थानीय सांसद भारत सिंह कुशवाहा से मुलाकात करके थाटीपुर स्थित कब्रिस्तान में व्याप्त अतिक्रमण की समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई। वहीं, स्थानीय सांसद भारत सिंह कुशवाहा ने परेशान मुस्लिम समाज के लोगों समस्या का अतिशीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया है।
(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: MP News: 4 दिवसीय जापान दौरे पर सीएम मोहन यादव, निवेश के लिए उद्योगपतियों से करेंगे मुलाकात
ये भी पढ़ें: Hitgrahi Sammelan: इंदौर में भाजपा का ‘हितग्राही सम्मेलन’, सीएम ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर लगाए बड़े आरोप