Wife Beats Husband: वेतन नहीं देने पर जनपद कार्यालय में पत्नी ने कर दी शराबी पति की जमकर धुनाई
Wife Beats Husband: सिवनी। जिले के घंसौर जनपद पंचायत में आज हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। यहां घंसौर सीएम राइज स्कूल में पदस्थ एक बाबू को एक महिला ने जमकर पीटा। महिला बाबू को जमकर कूटती नजर आई। बता दें कि घंटों चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे को देखने के लिए जनपद प्रांगण में भारी भीड़ जुट गई। मगर किसी ने बीच-बचाव करने का प्रयास नहीं किया।
पत्नी ने ही कर दी पिटाई
शराब में धुत व्यक्ति घंसौर के सीएम राइज स्कूल में पदस्थ बाबू अनिल ऊईके बताया जा रहा है, जिसे उसकी ही पत्नी ने जमकर कूटा। पूरा मामला वेतन से जुड़ा बताया जा रहा है। महिला का कहना है कि उसके पति अनिल ऊईके द्वारा लगभग छह महीने से अपना वेतन घर में नहीं दे रहा था। लगातार वह घर से फरार चल रहा है। आज जब घंसौर में उक्त महिला उसे ढूंढते पहुंची तो वह भागने के प्रयास में लग गया।
रूपयों से जुड़ा है मामला
पत्नी को देख बाबू भागने लगा तो महिला को गुस्सा आया। उसने जनपद कार्यालय में ही शराबी बाबू की धुनाई कर दी। वहीं, जब शराब में धुत बाबू से इस झगड़े की वजह पूछने का प्रयास किया गया, तो उसने बताया कि उनका मामला फिलहाल न्यायालय में चल रहा है। पिछले महीने उन्होंने पत्नी को पैसे दिए थे। इस माह नहीं दिया तो विवाद हो गया।
ये भी पढ़ें: VitaminB12 Deficiency: अगर आपको भी हाथों-पैरों में हो रही है परेशानी, तो हो सकता है, विटामिन बी-12 की कमी का इशारा
ये भी पढ़ें: Gwalior Digital Arrest: अब तक का सबसे बड़ा डिजिटल अरेस्ट, BSF इंस्पेक्टर को 32 दिन घर में कैद कर 71 लाख की ठगी