Youth Suicide Indore: पत्नी से पीड़ित पति ने की आत्महत्या, सास और साली पर प्रताड़ना के आरोप!
Youth Suicide Indore: इंदौर। शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने अपने घर में ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी से विवाद के चलते उसने इस तरह का कदम उठाया है। सुसाइड के पहले युवक ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है और भारत सरकार से कानून बदलने की गुहार भी लगाई।
पत्नी पीड़ित युवक ने लगाई फांसी
मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र के यादव नंद नगर का है। यहां के रहने वाले नितिन पडियार नामक युवक ने अपने घर में ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। नितिन ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा, जिसमें उसने अपनी पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर यह कदम उठाने की बात लिखी। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नितिन पडियार ने सुसाइड करने के पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा। उसने अपनी पत्नी वर्षा शर्मा, सास सीता शर्मा और अपनी साली मीनाक्षी को आत्महत्या का जिम्मेदार ठहराया। नितिन ने लिखा कि उसकी पत्नी से उसका तलाक भी हो चुका है। जिसके बाद भी वह लगातार प्रताड़ित कर रही थी।
कानून बदलने की मांग
वहीं, नितिन ने अपने सुसाइड नोट में भारत सरकार से भी निवेदन किया है कि सरकार ने जो कानून बनाए हैं, वह सिर्फ महिलाओं के लिए हैं। महिलाएं इसका दुरुपयोग कर रही हैं। अगर सरकार इस तरह के कानून नहीं बदलती तो ऐसे कई परिवार उजड़ते रहेंगे। वहीं, नितिन ने युवाओं को भी संबोधित करते हुए लिखा है कि वह शादी ना करे। अगर वह शादी करते हैं तो पहले एग्रीमेंट करें उसके बाद शादी करें। बता दें मृतक ने राजस्थान की युवती से लव मैरिज की थी, इसके बाद ही उसने यह कदम उठाया।
सुसाइड नोट के आधार पर जांच
वहीं, इस पूरे ही मामले में एसीपी धैर्य सिंह येवले का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर मृतक के परिजनों और सुसाइड नोट में लिखी हुई बातों के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी। साथ ही 14 पन्नों के सुसाइड नोट में उसने कई बातों का जिक्र किया। इसके चलते आने वाले दिनों में परिजनों के भी बयान दिए जाएंगे। मरने से पहले युवक ने लिखा कि पत्नी और ससुराल वाले कई बार पैसों की डिमांड करते थे। वे झूठे केस में फंसाने की बात करती थी।
पिछले दिनों उन्होंने एक राजस्थान में दर्ज करवा दिया था। जब राजस्थान पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई की तो मृतक को यह भी राजस्थान पुलिस ने धमकी दी कि यदि आगे से कोई शिकायत आएगी तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद से पीड़ित काफी डिप्रेशन में आ गया था। इन्हीं सब बातों से प्रताड़ित होकर संभवत युवक नितिन ने इस तरह से आत्महत्या कर ली।
(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: जबलपुर: सरेराह ससुर की हत्या करने वाले दामाद को उम्रकैद की सजा, कोर्ट ने 3 हजार का अर्थदंड भी लगाया
ये भी पढ़ें: Constable Wife Suspicious Death: आरक्षक की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप