मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

78th Independence Day: ओलंपिक 2036 की मेजबानी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कह दी बड़ी बात

78th Independence Day: भारत गुरुवार को अपनी आजादी का 78वां स्वतंत्रता दिवस (78th Independence Day) मना रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने लाल किले की प्राचीर से ध्वजारोहण किया और राष्ट्र के नाम संबोधन...
04:22 PM Aug 15, 2024 IST | Manoj Kumar Sharma

78th Independence Day: भारत गुरुवार को अपनी आजादी का 78वां स्वतंत्रता दिवस (78th Independence Day) मना रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने लाल किले की प्राचीर से ध्वजारोहण किया और राष्ट्र के नाम संबोधन भी दिया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने एक महत्वपूर्ण बात कही। उन्होंने अपने भाषण के दौरान कहा कि भारत 2036 में ओलंपिक खेलों (Olympic Games) की मेजबानी करने का सपना देख रहा है और इसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।

भारत का सपना- मोदी

प्रधानमंत्री ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "भारत ने जी-20 शिखर सम्मेलन को बड़े स्तर पर आयोजित करके साबित कर दिया है कि भारत में बड़े पैमाने पर आयोजन करने की क्षमता है। अब भारत का सपना है कि 2036 में ओलंपिक की मेजबानी करने का है। हम इसके लिए तैयारी कर रहे हैं।" सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारत ओलंपिक 2036 की मेजबानी हासिल करने के लिए गंभीरता से काम कर रहा है। इसके लिए भारतीय ओलंपिक संघ (Indian Olympic Association) लगातार अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ (International Olympic Committee) से बातचीत कर रहा है।

प्रधानमंत्री ने पैरा ओलंपिक के लिए दी बधाई

प्रधानमंत्री मोदी ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सभी एथलीटों को बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने आगामी पैरा ओलंपिक खेलों के लिए यात्रा करने वाले एथलीटों को भी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, "अगले कुछ दिनों में भारत का एक बड़ा दल पैरा ओलंपिक में भाग लेने के लिए पेरिस के लिए रवाना होगा। मैं अपने सभी पैरालिंपियन को शुभकामनाएं देता हूं।"

पैरा ओलंपिक में भाग लेगा 84 सदस्यीय दल

पैरा ओलंपिक आगामी 28 अगस्त से शुरू होगा। भारत ने पेरिस पैरा ओलंपिक के लिए 84 एथलीटों का अपना अब तक का सबसे बड़ा दल भेजा है। भारतीय एथलीट तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, कैनोइंग, साइकिलिंग, ब्लाइंड जूडो, पावरलिफ्टिंग, रोइंग, शूटिंग, तैराकी, टेबल टेनिस और ताइक्वांडो सहित 12 खेल स्पर्धाओं में अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: 

Independence Day PM Modi Speech: देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी के भाषण की खास बातें

Independence Day 2024: देश मना रहा 78वां स्वतंत्रता दिवस, लाल किले से PM नरेंद्र मोदी का बड़ा संदेश

Independence Day 2024: मध्य प्रदेश में जश्न-ए-आजादी, तिरंगे के रंग में रंग गए सभी जिले

Tags :
78th independence day78वां स्वतंत्रता दिवसIndependence DayIndependence day 2024Indian Olympic AssociationInternational Olympic CommitteeNarendra Modiolympic gamesOlympic hostingolympicsprime minister narendra modiअंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघओलंपिकओलंपिक खेलओलंपिक मेजबानीनरेंद्र मोदीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीभारतीय ओलंपिक संघस्वतंत्रता दिवसस्वतंत्रता दिवस 2024

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article