Bulandshahar Accident: बुलंदशहर में बस ने पिकअप को मारी टक्कर, 10 की मौत कई घायल

Bulandshahar Accident: बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यह हादसा इतना भयानक था कि 10 लोगों को मौके पर ही मौत हो गई। मजदूरों से भरी एक पिकअप में बस ने जोरदार टक्कर मार दी,...
bulandshahar accident  बुलंदशहर में बस ने पिकअप को मारी टक्कर  10 की मौत कई घायल

Bulandshahar Accident: बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यह हादसा इतना भयानक था कि 10 लोगों को मौके पर ही मौत हो गई। मजदूरों से भरी एक पिकअप में बस ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दस की मौत और 25 से अधिक लोग घायल हो गए। बता दें कि ये सभी मजदूर घर पर रक्षाबंधन का त्योहार मनाने जा रहे थे। घायलों में बच्चे भी शामिल है। फिलहाल, हादसे के बाद से ही मौके पर काफी भीड़ इकट्ठी हो गई और लोगों को बाहर निकाला गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

रक्षाबंधन पर घर जा रहे थे मजदूर

जानकारी के मुताबिक, मजदूर गाजियबाद की एक ब्रेड कंपनी में मजदूरी करते थे और रक्षाबंधन के मौके पर घर जा रहे थे। गाड़ी में 35 से अधिक मजदूर बैठे हुए थे। जैसे ही वे सलेमपुर थाने में पास पहुंचे तो यहां बस ने पिकअप को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही लोगों की चिल्लाने की आवाज आने लगी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तो कुछ ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

एक परिवार के 7 लोग की मौत

बता दें कि घायलों का जेपी अस्पताल में इलाज जारी है। दस लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। सबसे बड़ी बात यह सामने आई कि इन दस लोगों में सात लोग एक ही परिवार के हैं। जबकि, दो संभल के और एक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है और हादसे में घायलों और मृत लोगों के परिजनों को जानकारी दी जा रही है। इस हादसे के बाद से ही सभी लोगों का दिल बैठा हुआ है। पिकअप वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गई है।

यह भी पढ़ें: 

Doctors Strike Ends: हाईकोर्ट के आदेश के बाद एमपी में डॉक्टर्स ने हड़ताल की खत्म, पढ़ें पूरी खबर

UNICEF ने CM मोहन यादव के इस पहल की जमकर की तारीफ, जानिए क्या है ये योजना?

Tags :

.