LPG Cylinder Price: LPG सिलेंडर के दाम में भारी गिरावट, जानिए आपके यहां क्या है कीमत?

LPG Cylinder Price भोपाल:  जुलाई की पहली तारीख को तेल कंपनियों ने बड़ी राहत दी है। तेल कंपनियों ने एलपीजी गैंस सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती की है। कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 30 रुपए की कटौती की...
lpg cylinder price  lpg सिलेंडर के दाम में भारी गिरावट  जानिए आपके यहां क्या है कीमत

LPG Cylinder Price भोपाल:  जुलाई की पहली तारीख को तेल कंपनियों ने बड़ी राहत दी है। तेल कंपनियों ने एलपीजी गैंस सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती की है। कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 30 रुपए की कटौती की गई है। नई दरें आज सुबह 6 बजे से लागू भी हो गई हैं। आज रसोई गैस सिलेंडर यानी 14.2 KG वाले LPG सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

कहां कितना सस्ता हुआ LPG सिलेंडर

1 जुलाई 2024 से 19 किलोग्राम कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 30-31 रुपए की कटौती की गई है। कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 30 रुपए कम होने पर दिल्ली में कीमत घट कर 1646 रुपए हो गई है। इसके अलावा कोलकाता, चेन्नई और मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 31 रुपए की कटौती की गई है। मुंबई में 1598 रुपए, चेन्नई में 1809.50 रुपए और कोलकाता में 1756 रुपए में कमर्शियल सिलेंडर मिलेंगे। वहीं, अहमदाबाद में 1665 रुपए और पटना में कमर्शियल सिलेंडर 1915.5 रुपए में मिलेगा।

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत

बता दें कि अभी दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपए, मुंबई में गैस सिलेंडर की कीमत 802 रुपए, कोलकाता में 829 रुपए और चेन्नई में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 818 रुपए है। फिलहाल कमर्शियल गैस सिलेंडर में 30-31 रुपए सस्ता होने पर थोड़ी राहत मिली है।

जून में भी घटा था दाम

बता दें कि 1 जून 2024 को भी सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में भारी कटौती की थी। 19 किलो ग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 69.50 रुपए की कटौती की गई थी। इससे पहले अप्रैल और मई के महीने में भी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटाए गए थे।

ये भी पढ़ें: MP Weather Update: भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी, कई जिलों में वज्रपात की भी संभावना

ये भी पढ़ें: Bumper Recruitment in MP: मोहन सरकार का बड़ा फैसला, स्वास्थ्य संस्थाओं में 46,491 नए पदों के सृजन को मंजूरी

Tags :

.