Delhi Blast: दिल्ली में ब्लास्ट, हाई इंटेंसिटी वाले सफेद पाउडर का हुआ प्रयोग, NSC और NIA टीम ने शुरू की जांच
Delhi Blast News: देश की राजधानी दिल्ली के रोहिणी में रविवार सुबह एक जोरदार धमाका होने से लोगों में दहशत हो गई। धमाके में किसी के हताहत होने या मृत्यु होने की खबर नहीं है। धमाके के चलते आसपास की दुकानों को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि धमाके की वजह से दुकानों और घरों के शीशे टूट गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही एनएसजी कमांडो तथा एनआईए की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी हैं। पुलिस ने बताया कि ब्लास्ट की वजह से आसपास की दुकानों, स्कूल की दीवार और एक कार को नुकसान हुआ है। पुलिस की कई टीमें इस घटना की जांच कर रही हैं। गृह मंत्रालय ने इस विस्फोट को लेकर दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी है।
सफेद पाउडर से किया गया धमाका
यह ब्लास्ट दिल्ली के रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल के पास हुआ था। अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार इस धमाके में एक सफेद पाउडर का प्रयोग किया गया है। यह हाई इंटेंसिटी ब्लास्ट के लिए प्रयोग किया जाता है। विस्फोट (Delhi Blast News) के समय आसमान में सफेद रंग का धुंआ भी देखा गया। मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भी यह सफेद धुआं देखा जा सकता है।
दिल्ली पुलिस ने धमाके को लेकर दी यह जानकारी
दिल्ली पुलिस पीआरओ संजय त्यागी ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह प्रशांत विहार इलाके पुलिस स्टेशन को सीआरपीएफ स्कूल के पास एक बड़े ब्लास्ट की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वहां विस्फोटक की दुर्गंध फैली हुई थी। फोरेंसिल टीम, क्राइम टीम और स्पेशल सेल के एक्सपर्ट्स भी मौके पर पहुंच गए हैं तथा मामले की छानबीन में जुट गए हैं। विस्फोट के बारे में अभी कुछ भी निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता। फिलहाल सभी लोग विस्फोट के कारणों का पता लगाने में जुटे हुए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने भी बताया आंखों देखा हाल
ब्लास्ट के समय मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि सुबह करीब साढ़े सात के आसपास हमें एक तेज आवाज सुनाई दी। आसपास ही किसी गैस सिलेंडर के फटने का अंदेशा हुआ तो हमने तुरंत ही पुलिस और दमकल विभाग को जानकारी दी। वहीं पर मौजूद दूसरे लोगों ने बताया कि धमाके (Delhi Blast News) के तुरंत बाद लोग किसी अनहोनी की आशंका से अपने घरों से बाहर निकल आए। दुकानों के अंदर का सारा सामान जमीन पर गिर गया। दुकानों तथा घरों में मौजूद शीशे भी पूरी तरह चकनाचूर हो गए हैं।
यह भी पढ़ें:
MP Khad News: पूरे MP में खाद की मारामारी! देवास में छापा मारा तो मिली खाद की 1500 बोरियां