Monkeypox symptoms: जिस मंकी पॉक्स संक्रमण ने उड़ा दी है WHO की नींद, जानिए उसके लक्षण और कारण
Monkeypox symptoms Causes: मंकी पॉक्स ने कांगो समेत 13 अफ्रीकी देशों में कोहराम मचा दिया है। इस बार मंकी पॉक्स के घातक रूप को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल (Global Public Health Emergency) घोषित कर दिया है। जिस वायरस ने WHO की नींद उड़ा दी है, आखिर इसके लक्षण और कारण क्या हैं आइए जानते हैं।
मंकी पॉक्स के लक्षण
डॉक्टर के अनुसार, मंकी पॉक्स (एमपॉक्स) एक वायरल संक्रमण (Monkeypox symptoms) है। किसी संक्रमित व्यक्ति, संक्रमित पशु या वायरस से दूषित पदार्थों के संपर्क में आने से एमपॉक्स से संक्रमित हो सकते हैं। इसमें सामान्य रूप से पहले हल्का बुखार होता है। मंकी पॉक्स से संक्रमित मरीजों के शरीर पर उभरे घावों में मवाद भर जाते हैं।
शरीर में दिखे ये लक्षण तो हो जाएं सावधान
मंकी पॉक्स से संक्रमित होने पर सिरदर्द और मांसपेशियों में दर्द की शिकायत (Monkeypox symptoms Causes) रहती है। इससे संक्रमित होने पर त्वचा पर फोड़े हो सकते हैं। स्कीन से स्कीन के संपर्क में आने से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में तेजी से फैलता है। इस वायरस से संक्रमित होने पर 5 से 21 दिन बाद इसके लक्षण दिखाई देते हैं। इससे संक्रमित होने पर बुखार, सिरदर्द, ठंड लगना, जोड़ों का दर्द, पीठ दर्द, मांसपेशियों में दर्द, सूजी हुई लिम्फ नोड्स (सूजी हुई ग्रंथियां) और अधिक थकान महसूस होता है।
मंकी पॉक्स के कारण
मंकी पॉक्स (एमपॉक्स) तब फैलता (Monkeypox Causes) है, जब किसी जानवर या वायरस से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आते हैं। यह संक्रमण व्यक्ति-से-व्यक्ति में तब फैलता है जब आप किसी संक्रमित व्यक्ति के घावों, या फिर संक्रमित के बेहद नजदीक में बैठकर बातें करते हैं या बैठते हैं।
आमतौर पर संक्रमित व्यक्ति के गले लगने या फिर यौन संबंध से भी संक्रमण तेजी से फैलता है। पशु से व्यक्ति में संक्रमण जख्म के माध्यम से फैलता है। जानवरों के काटने या खरोंचने से, या संक्रमित पशु के रक्त, शारीरिक तरल पदार्थ या चेचक के घावों के सीधे संपर्क में आने से यह वायरस फैलता है। इसके अलावा संक्रमित मरीज के बिस्तर पर सोने या फिर चादर ओढ़ने से भी संक्रमण फैलने का डर बना रहता है।
ये भी पढ़ें: Monkeypox News: WHO ने मंकी पॉक्स को घोषित किया वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल, वायरस ने इन देशों में मचाई है तबाही