Vinesh Phogat: मैं हार गई मां, मुझे माफ करना, अलविदा कुश्ती- विनेश फोगाट
Vinesh Phogat Took Retirement: पेरिस ओलंपिक 2024 से अयोग्य घोषित होने पर भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने कुश्ती को अलविदा कह दिया है। विनेश फोगाट से संन्यास को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर इसकी जानकारी दी है। विनेश फोगाट के कुश्ती से संन्यास लेने पर साक्षी मलिक समेत कई लोगों की प्रतिक्रिया सामने आई है। विनेश फोगाट ने क्या कुछ लिखा है आइए जानते हैं।
विनेश फोगाट ने कुश्ती से लिया संन्यास
भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास का फैसला लिया है। पेरिस ओलंपिक 2024 में 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के चलते फाइनल में पहुंचने के बावजूद विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया। इस फैसले पर आईओए ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। वहीं, अयोग्य घोषित होने के 24 घंटे के अंदर विनेश फोगाट ने कुश्ती छोड़ने का ऐलान कर दिया। विनेश के इस फैसले पर सोशल मीडिया पर लोग कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
विनेश फोगाट का कुश्ती से संन्यास...
"माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई, माफ़ करना, आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके I इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024 आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी" -विनेश फोगाट@Phogat_Vinesh#phogat #vineshphogat #विनेश_फोगाट… pic.twitter.com/nsLd0hS4sc
— MP First (@MPfirstofficial) August 8, 2024
विनेश ने संन्यास से पहले साझा किया भावुक पोस्ट
विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, "मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई। माफ़ करना, आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024 आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी।"
माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब।
अलविदा कुश्ती 2001-2024 🙏
आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी 🙏🙏
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) August 7, 2024
पहलवान बजरंग पूनिया क्या बोले?
वहीं, विनेश फोगाट के संन्यास के ऐलान के बाद भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने बड़ा बयान दिया है। बजरंग पुनिया ने सोशल मीडिया X पर लिखा है, "विनेश आप हारी नहीं हराया गया है। हमारे लिए सदैव आप विजेता ही रहेंगी, आप भारत की बेटी के साथ-साथ भारत का अभिमान भी हो। हमने बचपन से देखा है उस विनेश को हर सही चीज के लिए लड़ते हुए और हर हार के बाद दोबारा उठ कर लड़ते हुए। आज हम भी आपको हौसला नहीं दे सकते क्योंकि आपके इसे फैसले ने हमें अंदर तक झंझोड़ दिया है।"
विनेश आप हारी नही हराया गया हैं, हमारे लिए सदैव आप विजेता ही रहेगी आप भारत की बेटी के साथ साथ भारत का अभिमान भी हो 🫡😭 https://t.co/oRTCPWw6tj
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) August 8, 2024
ये भी पढ़ें: Vinesh Phogat Disqualified: विनेश फोगाट किस नियम के तहत हुईं ओलंपिक से बाहर? जानिए विस्तृत जानकारी
ये भी पढ़ें: Vinesh Phogat Disqualified: IOA ने विनेश फोगाट की अयोग्यता पर UWW के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया- खेल मंत्री