Vinesh Phogat Disqualified: विनेश फोगाट किस नियम के तहत हुईं ओलंपिक से बाहर? जानिए विस्तृत जानकारी
Vinesh Phogat Disqualified: पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) से भारत के लिए बुरी खबर आई। महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को ओवरवेट के चलते अयोग्य घोषित कर दिया गया। विनेश को महिलाओं की 50 किलो कैटेगरी में फाइनल खेलना था, लेकिन मैच से पहले किए गए वजन में उनका वजन लगभग 50 ग्राम ज्यादा पाया गया, जिसके चलते उन्हें अयोग्य घोषित किया गया।
यह स्थिति कई सवाल खड़े कर रही है, जैसे कि जब विनेश ने एक दिन पहले मैच खेला था, उस समय उनका वजन सही था, तो एक दिन बाद वजन कैसे बढ़ गया? आइए जानें कि कुश्ती में वजन के नियम क्या हैं, जिनके आधार पर विनेश को अयोग्य घोषित किया गया।
क्या कहता है नियम?
ओलंपिक कुश्ती में खिलाड़ियों का वजन मैच से पहले किया जाता है। यदि दो दिन में बाउट होती है तो दो बार वजन होता है। मैच के दिन सुबह वजन किया जाता है। प्रतियोगिता दो-दिवसीय अवधि में होती है, इसलिए जो पहलवान फाइनल में पहुंचते हैं, उनका वजन दो बार होता है। पहले वेट-इन के दौरान पहलवानों के पास 30 मिनट का समय होता है वजन करने के लिए। दूसरी बार वेट-इन में केवल 15 मिनट का समय दिया जाता है।
वजन के दौरान खिलाड़ियों के स्वास्थ्य की भी जांच की जाती है। पहलवान को सिंगलेट पहनने की इजाजत होती है। यदि वजन नियमों का पालन नहीं होता तो एथलीट को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाता है और बिना रैंक के अंतिम स्थान पर रखा जाता है। विनेश के केस में 50 ग्राम वजन बढ़ने के कारण उन्हें अयोग्य घोषित किया गया। इसका मतलब है कि उन्हें सिल्वर मेडल भी नहीं मिलेगा।
फ्रीस्टाइल रेसलिंग में महिलाओं के लिए वजन कैटेगरीज होती हैं जिसमें 50, 53, 57, 62, 68, और 76 किलो की श्रेणी होती है। वहीं, पुरुषों की फ्रीस्टाइल कैटेगरीज होती हैं: 57, 65, 74, 86, 97, और 125 किलो की श्रेणी होती है।
यह भी पढ़ें:
Vinesh Phogat Disqualified: विनेश फोगाट फाइनल से पहले अयोग्य घोषित हुईं, ये बड़ी वजह आई सामने
Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा का बड़ा कमाल, 89.34 मीटर भाला फेंक बनाई फाइनल में जगह