Vande Bharat Train Mismanagement: वंदे भारत ट्रेन के खाने में मिली इल्ली, यात्रियों ने जमकर मचाया हंगामा

Vande Bharat Train Mismanagement: देश की शान कही जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) एक बार फिर सुर्खियों में है। हालांकि, इस बार वह अपनी खूबियों की वजह से नहीं बल्कि यात्रियों को खाने में इल्ली परोसे जाने...
vande bharat train mismanagement  वंदे भारत ट्रेन के खाने में मिली इल्ली  यात्रियों ने जमकर मचाया हंगामा

Vande Bharat Train Mismanagement: देश की शान कही जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) एक बार फिर सुर्खियों में है। हालांकि, इस बार वह अपनी खूबियों की वजह से नहीं बल्कि यात्रियों को खाने में इल्ली परोसे जाने से विवादों में आ गई है। इस बार वंदे भारत ट्रेन की पेंट्री से उपमा में इल्ली पाई गई। भोपाल से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में एक यात्री को परोसे गए उपमा में इल्ली निकली। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।

यात्रियों ने मचाया हंगामा

खाने में इल्ली देखकर यात्री बिफर उठा और आसपास बैठे अन्य यात्रियों ने भी नाराजगी जताते हुए हंगामा किया। हालांकि, पहले प्रबंधन इसे मानने से इनकार करता रहा, लेकिन जब विवाद काफी अधिक बढ़ गया तो उन्हें बैकफुट पर आना पड़ा। रेलवे ने इस लापरवाही के लिए ठेकेदार पर जुर्माना लगाया है। इसके बाद ट्रेन में मौजूद यात्रियों को फिर से खाना परोसा गया। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे ने केटरिंग ठेकेदार पर 25,000 रुपये का जुर्माना लगाया है।

भोपाल से दिल्ली जाते वक्त यात्री को खाने में परोसी इल्ली

रानी कमलापति स्टेशन से वन्दे भारत एक्सप्रेस से यात्री अभय सिंह भोपाल से बैठे। झांसी स्टेशन में 9 बजे यात्रियों को खाना दिया गया। अभय ने खाने में उपमा ऑर्डर किया था, लेकिन जैसे ही उन्होंने पैकेट खोला तो उन्हें इल्ली नजर आई। उन्होंने इसकी शिकायत रेलवे कर्मचारियों से की। देखते ही देखते बातचीत बहस में बदल गई।

वंदे भारत में खटिया खाने की लगातार शिकायत

आपको बता दें कि वंदे भारत ट्रेन में खाना सप्लाई का जिम्मा आईआरसीटीसी को दिया गया है। यात्री लगातार खाने की गुणवत्ता और मात्रा को लेकर शिकायत करते आ रहे हैं। दो महीने पहले जून में भोपाल से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत में खाने में कॉकरोच निकला था। जिस पर आईआरसीटीसी ने यात्री से माफी भी मांगी थी। इससे पहले भी घटिया भोजन या पेय पदार्थ परोसे जाने के मामले सामने आ चुके हैं। इसके बाद भी केटरिंग ठेकेदार का ठेका निरस्त नहीं किया गया।

क्या कहते हैं वंदे भारत के अधिकारी?

वंदे भारत एक्सप्रेस के केटरिंग मैनेजर बीएस कौशल का कहना है कि ठेकेदार के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए 25,000 का जुर्माना लगाया गया है। ठेका निरस्त करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मामले की शिकायत उच्च स्तर पर की गई है। वहीं से इसकी कार्रवाई सुनिश्चित होगी।

यह भी पढ़ें: 

Baba Bhimrao Ambedkar: अंबेडकर जन्मस्थली को लेकर दो समितियों में हुआ जमकर विवाद, जांच में जुटी पुलिस

Khajuraho Double Murder: खजुराहो में डबल मर्डर से सनसनी, पहाड़ी पर जंजीर से बंधे मिले युवक-युवती के अधजले शव

UNICEF ने CM मोहन यादव के इस पहल की जमकर की तारीफ, जानिए क्या है ये योजना?

Tags :

.