Rao Uday Pratap Singh Interview: मध्य प्रदेश में धर्म की शिक्षा बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी: स्कूल शिक्षा मंत्री
Rao Uday Pratap Singh Interview: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पिछले कुछ दिनों से मदरसा शिक्षा को लेकर सियासत तेज हो गई है। प्रदेश की मोहन यादव सरकार (Mohan Yadav Government) ने मदरसों में गैर मुस्लिम को धार्मिक शिक्षा देने पर सख्ती दिखानी भी शुरू कर दी है। सरकार ने स्पष्ट तौर पर यह कह दिया है कि अब ऐसे मदरसों के खिलाफ तत्काल एक्शन लेकर उनको बंद कर दिया जाएगा। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।
मध्य प्रदेश में इस तरह का खेल नहीं चलेगा- स्कूल शिक्षा मंत्री
स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह (Rao Uday Pratap Singh) ने भी इस मुद्दे पर खुलकर अपनी बात कही है। मंगलवार को एमपी फर्स्ट (MP First) से विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे संस्थान जो अपने यहां पर गैर मुसलमानों को धार्मिक शिक्षा देंगे, उन पर बैन लगाया जाएगा। मंत्री ने कहा कि यहां (मध्य प्रदेश) में इस तरह से खेल नहीं चलेगा।
कांग्रेस इस तरह के मुद्दे उठाकर माहौल बिगाड़ रही है- स्कूल शिक्षा मंत्री
राव उदय प्रताप ने कहा कि कांग्रेस बिना तथ्यों के ही माहौल बिगाड़ने की कोशिश करती है। यहां पर सरकार ने जो फैसला लिया है उसे गहन मंथन और सही जानकारी एकत्र करके ही लिया है। जानकार लोगों से रिपोर्ट आने के बाद ही सरकार ने एक्शन लिया है। सरकार ऐसे मनमानी करने वाले मदरसों पर लगाम लगाएगी। सभी को अपने हिसाब से जीवन जीने की आजादी है, लेकिन उसे दूसरों के जीवन से खिलवाड़ करने की छूट नहीं है।
यह भी पढ़ें:
World Senior Citizen Day: विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर ही नहीं हर दिन बुजुर्गों का करें सम्मान