टी-20 इतिहास का सबसे अनोखा मुकाबला, तीन सुपर ओवर से निकला मैच का परिणाम
3 Super Over Match: क्रिकेट में रोजाना हम रिकॉर्ड की बात करते हैं। कभी कोई बल्लेबाज़ रिकॉर्ड बनता हैं तो कभी कोई गेंदबाज़.. लेकिन शनिवार को कर्नाटक के महाराजा ट्रॉफी (3 Super Over Match) टी-20 टूर्नामेंट में एक अनोखा ही मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में जो हुआ वो आज तक के टी-20 इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ। जी हां, टी-20 इतिहास में पहली बार 1-2 नहीं, बल्कि 3 सुपर ओवर का मुकाबला देखने को मिला। यह रोमांचक मुकाबला हुबली टाइगर्स और बेंगलुरु ब्लास्टर्स के बीच खेला गया। चलिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी तमाम जानकारी....
टी-20 इतिहास का सबसे अनोखा मुकाबला:
कर्नाटक के महाराजा ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट में जबरदस्त मैच देखने को मिल रहे हैं। कई खिलाड़ी भविष्य में टीम इंडिया के लिए खेलते दिखाई दे सकते हैं। शनिवार को क्रिकेट के मैदान पर जो हुआ उस पर शयद हर किसी को विश्वास ना हो। लेकिन इस मैच में एक बार नहीं बल्कि तीन बार स्कोर बराबरी पर रहा। और चौथे मौके पर जाकर मैच का परिणाम निकला। टी-20 क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। जब किसी टी-20 मैच का परिणाम तीन सुपर ओवर में निकला।
मैच में क्या-क्या हुआ..?
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुबली टाइगर्स और बेंगलुरु ब्लास्टर्स की टीम आमने-सामने हुई थी। इस मैच में हुबली टाइगर्स ने पहले खेलते हुए कप्तान मनीष पांडे के 33 रनों की बदौलत अपने स्कोर को 164 तक पहुंचा दिया। इस मैच को जीत के लिए बेंगलुरु ब्लास्टर्स को 165 रन बनाने थे। बेंगलुरु ब्लास्टर्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने 54 रन बनाए। लेकिन उनके आउट होने के बाद बेंगलुरु की टीम बिखर गई। और 164 रन ही बना सकी और मुकाबला टाई हो गया।
तीन सुपर ओवर से निकला मैच का परिणाम:
टी-20 में मुकाबला टाई होने पर सुपर ओवर के जरिए परिणाम निकाला जाता है। पहले सुपर ओवर में दोनों टीमों ने बराबर 10-10 रन बनाए। इसके बाद फिर सुपर ओवर खेला गया और उसमें दोनों टीमें 8-8 रन ही बना पाई। इसके बाद फिर सुपर ओवर खेला गया जिसमें मैच का परिणाम निकला। बेंगलुरु ने तीसरे सुपर ओवर में 12 रन बनाए, इसके जवाब में हुबली टाइगर्स ने यह मुकाबला जीत लिया। अब इस मैच की काफी चर्चा हो रही है।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ मुशफिकुर रहीम का शानदार शतक, रावलपिंडी टेस्ट ड्रॉ की तरफ अग्रसर