PAK vs BAN Test: पाकिस्तान के खिलाफ मुशफिकुर रहीम का शानदार शतक, रावलपिंडी टेस्ट ड्रॉ की तरफ अग्रसर
PAK vs BAN Test: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी टेस्ट मैच ड्रॉ की तरफ जा रहा है। पहले टेस्ट के चौथे दिन तक दोनों टीमों की पहली पारी पूरी नहीं हुई है। अगर आज बांग्लादेश (PAK vs BAN Test) की पहली पारी सिमट जाती है तो फिर दो पारियों का खेल बाकी रहेगा। ऐसे में अब इस टेस्ट मैच में परिणाम निकलता नज़र नहीं आ रहा है। रावलपिंडी टेस्ट के चौथे दिन बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मुशफिकुर रहीम ने दमदार शतक जड़ा। यह उनके टेस्ट करियर का 11वां शतक है।
ऐसी रही रहीम की पारी:
बता दें इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन बांग्लादेश की टीम के 218 रनों पर पांच विकेट गिर गए थे। ऐसे में टीम पर हार का खतरा मंडराने लगा था। लेकिन उसी दरमियान मुशफिकुर रहीम ने मोर्चा संभाल लिया। छठे विकेट के लिए रहीम ने लिटन दास के साथ मिलकर 114 रन की साझेदारी निभाई। इसके बाद दास के आउट होने के बाद रहीम की जबरदस्त बल्लेबाज़ी जारी रही। रहीम ने 200 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक जड़ा। फिलहाल रहीम 108 रन बनाकर खेल रहे हैं।
शादमान इस्लाम शतक से चूके:
बांग्लादेश के लिए ओपनर बल्लेबाज़ शादमान इस्लाम ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए 93 रन बनाए। बांग्लादेश टीम का ये युवा बल्लेबाज़ अपने टेस्ट करियर के दूसरे शतक से वंचित रह गया। शादमान इस्लाम को मोहम्मद अली ने 93 रनों के स्कोर पर बोल्ड आउट कर पवेलियन भेजा। इस मैच में बांग्लादेश के सीनियर बल्लेबाज़ शाकिब अल हसन सिर्फ 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन रहीम की बल्लेबाज़ी के आगे पाकिस्तान का कोई भी गेंदबाज खास दबाव नहीं बना पाया।
पाकिस्तान ने पहली पारी 448 रनों पर की घोषित:
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है। पाकिस्तान की पहली पारी में मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने दमदार बल्लेबाज़ी करते हुए शतक लगाए। इस टेस्ट के दूसरे पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 448 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल, जानें सिर्फ एक क्लिक पर...