पाकिस्तान के हेड कोच जेसन गिलेस्पी की होगी छुट्टी!, इस पूर्व खिलाड़ी को मिलेगी ये जिम्मेदारी

Pakistan Head Coach: पाकिस्तान की टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। यहां पाकिस्तान ने 30 साल बाद वनडे सीरीज में जीत दर्ज की। लेकिन उसके बाद टी-20 सीरीज के पहले दो मैचों में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा...
पाकिस्तान के हेड कोच जेसन गिलेस्पी की होगी छुट्टी   इस पूर्व खिलाड़ी को मिलेगी ये जिम्मेदारी

Pakistan Head Coach: पाकिस्तान की टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। यहां पाकिस्तान ने 30 साल बाद वनडे सीरीज में जीत दर्ज की। लेकिन उसके बाद टी-20 सीरीज के पहले दो मैचों में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Head Coach) में इस समय सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। पीसीबी ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद हेड कोच जेसन गिलेस्पी की छुट्टी कर सकती है।

जेसन गिलेस्पी को कोच पद से हटाया जाएगा:

पाकिस्तान क्रिकेट में फिर कोच पद को लेकर हलचल मची हुई है। हाल ही में जेसन गिलेस्पी को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। लेकिन अब खबर आ रही है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद जेसन गिलेस्पी को कोच पद से हटाया जा सकता है। उनकी जगह पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद को हेड कोच की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

पिछले महीने कर्स्टन ने दिया इस्तीफा:

पिछले महीने पाकिस्तान के वनडे और टी20 कोच गैरी कर्स्टन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद पाकिस्तान ने टेस्ट टीम के कोच गिलेस्पी को वनडे और टी20 का कोच नियुक्त किया था। लेकिन कर्स्टन के बाद अब गिलेस्पी भी पाकिस्तान के कोच ज्यादा समय नहीं रहेंगे। छह महीने पहले ही गिलेस्पी को पाकिस्तान के कोच पद की जिम्मेदारी मिली थी। अब PCB 6 महीने के बाद गिलेस्पी को इस पद से हटाने का फैसला कर चुकी है।

ऑस्ट्रेलिया ने ने किया हिसाब चुकता:

इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज में मिली हार का हिसाब चुकता कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में डकवर्थ लुइस नियम के तहत 29 रन से जीता था। उसके बाद सिडनी में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 13 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने दो जीत के साथ सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS Perth Test: पर्थ टेस्ट से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, शुभमन गिल हुए चोटिल

Tags :

.