मुंबई टी-20 में अभिषेक शर्मा ने जो किया वो पहले कोई भारतीय बल्लेबाज़ नहीं कर पाया....
Abhishek Sharma Records: भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 4-1 से बुरी तरह हरा दिया। मुंबई में खेले गए पांचवें टी-20 मैच में इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 247 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। इसके बाद टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की टीम को 97 रनों पर समेट दिया। इस जीत के हीरो अभिषेक शर्मा रहे, जिन्होंने 135 रनों की तूफानी पारी खेली। इसके अलावा एक ओवर में दो विकेट लेकर तहलका मचा दिया।
टी-20 में भारत के लिए दूसरा तेज़ शतक
इस मैच में अभिषेक शर्मा ने छक्कों की झड़ी लगा दी। उन्होंने इंग्लैंड के किसी भी गेंदबाज़ को नहीं छोड़ा। इस मैच में अभिषेक शर्मा ने कुल 13 छक्कों के साथ 7 चौके भी जड़े। इसके साथ ही वो टी20 इंटरनेशनल में तीसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। इसके अलावा अभिषेक एक ही टी20 मैच में शतक जमाने वाले और दो विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।
पावरप्ले में जमकर की गेंदबाज़ों की धुनाई
इस मैच में अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर आईपीएल की याद ताज़ा कर दी। जिस तरह वो आईपीएल में पॉवरप्ले में तूफानी बल्लेबाज़ी करते थे, ठीक उसी तरह उन्होंने मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ तूफान खड़ा कर दिया। पॉवरप्ले में उनके बल्ले से 58 रन निकले, जो अब तक किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हो गए।
शुभमन गिल का रिकॉर्ड टूट गया
अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में खेले गए मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने इस पारी में 135 रनों की शतकीय पारी खेली। इसी के साथ वह भारतीय टीम की तरफ से एक टी-20 मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड शुभमन गिल के नाम था। गिल ने साल 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 126 रनों पारी खेली थी।
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर