ACT Final: भारत ने सेमीफाइनल में जापान को हराया, एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में बनाई जगह
ACT Final: एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी में भारतीय हॉकी महिला टीम का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। चैंपियन्स ट्रॉफी में मंगलवार को भारत और जापान के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया की खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जापान को 2-0 से हराकर एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल (ACT Final) में जगह बनाई। अब एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में भारत का सामना चीन से होगा।
नवनीत-लालरेमसियामी ने किए गोल:
बता दें एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। इस टूर्नामेंट में जापान की टीम को काफी मजबूत माना जा रहा था। लेकिन इस नॉकऑउट मुकाबले में भारत ने दो गोल करते हुए जापान को मात दी। जापान की खिलाड़ी इस मैच में एक भी गोल नहीं कर पाई। भारत के लिए सेमीफाइनल में नवनीत-लालरेमसियामी ने एक-एक गोल किया।
आखिरी क्वार्टर में पलटा मैच का पासा:
बता दें इस सेमीफाइनल मैच में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। पहले तीन क्वार्टर के खेल में दोनों ही टीम गोल करने में नाकाम रही। लेकिन अंतिम क्वार्टर में भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार वापसी करते हुए मैच का पासा पलट दिया। भारत के लिए नवनीत ने पेनल्टी स्ट्रोक के जरिए पहला गोल किया, उसके कुछ ही देर बाद दूसरा गोल लालरेमसियामी ने किया।
फाइनल में चीन से होगा मुकाबला:
बता दें अब भारतीय हॉकी टीम इस ट्रॉफी को जीतने से एक कदम दूर हैं। एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में भारत का चीन से मुकाबला होगा। बता दें चीन ने पहले सेमीफाइनल में मलेशिया को 3-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। भारत ने अब तक टूर्नामेंट में अब तक अपने सभी 5 मैच जीते हैं।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के हेड कोच जेसन गिलेस्पी की होगी छुट्टी!, इस पूर्व खिलाड़ी को मिलेगी ये जिम्मेदारी