अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे, जानें मैच से जुड़ी तमाम जानकारियां
AFG vs BAN 1st ODI: अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार (6 नवंबर) को खेला जाएगा। दोनों टीमों (AFG vs BAN 1st ODI) के बीच यह मैच शारजाह के स्टेडियम में खेला जाना है। इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है। हाल ही में यूएई में अफगानिस्तान की टीम ने अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को हराया था। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान की टीम का पलड़ा भारी रह सकता है।
हेड-टू-हेड में बांग्लादेश आगे:
बता दें दोनों टीमों के बीच जब भी मुकाबला होता है तो बराबर की टक्कर देखने को मिलती है। लेकिन हेड-टू-हेड में बांग्लादेश आगे नज़र आ रही है। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 16 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 6 मैच अफगानिस्तान ने जीत दर्ज की हैं, जबकि 10 मैचों में बांग्लादेश को सफलता मिली है। अगर पिछले पांच मैचों के परिणाम पर नज़र डाले तो बांग्लादेश ने 3 और अफगानिस्तान ने 2 मुकाबले जीते हैं।
कब और कहां देखें पहला वनडे मैच:
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाला पहला मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है। पहला वनडे मैच बुधवार (6 नवंबर 2024) को खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार 3.30 PM बजे शुरू होगा। इस मुकाबले का भारत में लाइव प्रसारण टीवी पर नहीं किया जाएगा। पहले वनडे मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप पर देखने को मिलेगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), रियाज हसन, हश्मतुल्लाह शाहीदी (कप्तान), रहमत शाह, अजमतुल्लाह ओमरजाई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, अल्लाह गजनफर, फरीद अहमद, नूर अहमद और फजलहक फारूकी।
बांग्लादेश: सौम्या सरकार, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद और शोरिफुल इस्लाम।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की टीम में फखर जमान की होगी वापसी, सामने आई ये बड़ी जानकारी