भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का एलान, जानें किसको मिला मौका...
AUS vs IND 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की सीरीज का सभी को बेसब्री से इंतज़ार है। बॉर्डर-गावस्कर के नाम पर आयोजित होने वाली इस ट्रॉफी (AUS vs IND 1st Test) में जबरदस्त रोमांच देखने को मिलता है। दोनों देशों के बीच 22 नंवबर से इस सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने पहले टेस्ट मैच से 12 दिन पहले ही अपनी टीम की घोषणा कर दी। चलिए जानते हैं पहले टेस्ट के लिए किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिला...
दो खिलाड़ी पहली बार टीम में हुए शामिल:
बता दें ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में इस बार यो युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। इसमें एक टी-20 कप्तान जोश इंग्लिश और दूसरे नाथन मैकस्वीनी... ये दोनों खिलाड़ी पहली बार ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में खेलते नज़र आएंगे। इनको भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मौका मिल सकता है। क्योंकि नाथन मैकस्वीनी ने भारत ए के खिलाफ अभ्यास मैच में जबरदस्त बल्लेबाज़ी की थी। वहीं जोश इंग्लिश को बतौर विकेटकीपर मौका मिलने की संभावना है।
पर्थ में होगा बल्लेबाज़ों का टेस्ट:
ऑस्ट्रेलिया के पर्थ स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। इस पिच को ऑस्ट्रेलिया की सबसे तेज पिच में शुमार किया जाता है। ऑस्ट्रेलिया की टीम का इस मैदान पर रिकॉर्ड काफी अच्छा है। ऐसे में इस टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने चार तेज़ गेंदबाज़ों को टीम में शामिल किया है। इसमें पैट कमिंग्स के साथ मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और स्कॉट बोलैंड को शामिल किया हैं।
पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम:
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क
ये भी पढ़ें: India A vs Australia A: ऑस्ट्रेलिया ए ने किया क्लीन स्वीप, भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश