श्रीलंका दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का हुआ एलान, इस युवा खिलाड़ी को मिली जगह
AUS vs SL Test: ऑस्ट्रेलिया की टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जीतने के बाद अब श्रीलंका का दौरा करेगी। श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया (AUS vs SL Test) की टीम ने दो टेस्ट मैचों के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है। इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत 29 जनवरी से होगी। इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस की गैर मौजूदगी में स्टीव स्मिथ को कप्तानी का जिम्मा सौंपा है।
इस युवा खिलाड़ी को मिली जगह:
बता दें श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया ने गुरूवार को अपनी टीम का एलान का दिया है। श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में ऑलराउंडर कूपर कोनोली को चुना गया है। कोनोली वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हैं, पिछले कुछ समय से वो बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं।
कमान संभालेंगे स्टीव स्मिथ:
श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज में चोट के कारण कप्तान पैट कमिंग्स नहीं खेल रहे हैं। पैट कमिंग्स के स्थान पर स्टीव स्मिथ इस टीम की कमान संभालेंगे। स्मिथ ने आखिरी बार मार्च 2022 में टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम की कप्तानी की थी। श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया को जून में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में हिस्सा लेना हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम:
स्टीव स्मिथ (कप्तान), शॉन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कूपर कोनोली, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मैट कुहनेमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, नाथन मैकस्वीनी, टॉड मर्फी, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।
ये भी पढ़ें: भारत की हार के तीन बड़े कारण, ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद जमाया ट्रॉफी पर कब्जा