ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने किया इंग्लैंड का सूपड़ा साफ़, वनडे सीरीज में 3-0 से दी मात
AUS W vs ENG W: इंग्लैंड की महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमों (AUS W vs ENG W) के बीच हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने लगातार तीन जीत के साथ सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया। होबार्ट के मैदान पर शुक्रवार को खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 86 रनों से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम की।
अलिशा गार्डनर ने ठोका शानदार शतक:
होबार्ट में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खबर रही। एक समय मेजबान टीम ने 60 रनों के स्कोर पर अपने चार बड़े विकेट गंवा दिए थे। लेकिन उसके बाद ऑलराउंडर अलिशा गार्डनर ने संकटमोचक पारी खेलते हुए शानदार शतक लगाया। उनके शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में इंग्लैंड के सामने 309 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था। इस मैच में अलिशा गार्डनर ने 102 गेंदों पर इतने ही रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और एक छक्का भी निकला।
गेंदबाज़ी में चमकी अलाना किंग:
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 308 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 222 रनों पर ही ढेर हो गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच पर 86 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा जमाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस मैच में स्पिनर अलाना किंग ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए पांच विकेट हासिल किए। उन्होंने अपने 8 ओवर के स्पेल में 46 रन देकर पांच सफलता हासिल की।
इंग्लैंड का सूपड़ा साफ़:
ऑस्ट्रेलिया का वनडे क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन जारी है। पहले भारतीय टीम को अपनी सरजमीं पर 3-0 से हराने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड का भी सूपड़ा साफ़ कर दिया। तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार तीन जीत दर्ज करते हुए सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया है। अब सोमवार से दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी।
ये भी पढ़ें : श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, जोस हेजलवुड हो सकते हैं बाहर