Josh Hazlewood Injury : श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, जोस हेजलवुड हो सकते हैं बाहर
Josh Hazlewood Injury: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया ने जीत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की कर ली। अब लगभग जून महीने तक टेस्ट क्रिकेट के ज्यादा मैच नहीं होंगे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा हैं। टीम के स्टार गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड की चोट पूरी तरह ठीक नहीं हुई है।
जोस हेजलवुड हो सकते हैं बाहर:
श्रीलंका के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए जोस हेजलवुड शायद ही खेलते नज़र आएंगे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उनको चोट लग गई थी। जिसके बाद वो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो मैच से भी बाहर हो गए थे। फिलहाल उनकी चोट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। जोश हेज़लवुड की चोट ठीक नहीं हुई है और वो श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर रह सकते हैं।
पिंडली में लगी थी चोट:
बता दें जोश हेज़लवुड के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले ही टेस्ट मैच के दौरान पिंडली में चोट लगी थी। उसके बाद से वो मैदान पर पूरी तरह फिट दिखाई नहीं दिए। हालांकि तीसरे टेस्ट मैच के दौरान उनको एक बार फिर टीम में शामिल किया गया। लेकिन चोट पूरी तरह ठीक नहीं होने के चलते आखिरी दो टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे। इसी कारण वो संभवतः श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं।
स्कॉट बोलैंड को मिलेगा मौका:
बता दें जोश हेज़लवुड के चोटिल होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉट बोलैंड को अपनी प्लेइंग 11 में शामिल किया था। उसके बाद उन्होंने इस सीरीज के तीन मैचों में 22 विकेट लेकर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए जीत में अहम भूमिका निभाई थी। अब श्रीलंका के खिलाफ भी इस सीरीज में स्कॉट बोलैंड को मौका मिल सकता हैं।
ये भी पढ़ें : WTC Final : कागिसो रबाडा ने दी ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी, कहा- हमें पता हैं कंगारू टीम को कैसे हराना है
18 साल का ये युवा तेज़ गेंदबाज बना बाबर आज़म के लिए बड़ी चुनौती, तीन बार किया आउट...
टीम इंडिया को इंग्लैंड सीरीज से पहले बड़ा झटका, बुमराह टी-20 सीरीज कर सकते हैं मिस