राहुल-जायसवाल की बल्लेबाज़ी से सहमी ऑस्ट्रेलिया, अब कंगारू टीम के कोच ने दिया बड़ा बयान

Andrew McDonald: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच पर्थ में खेला जा रहा हैं। इस मैच में पहले दिन 17 विकेट का पतन हुआ। लेकिन दूसरे दिन पिच का मिजाज एकदम से बदल गया। दूसरे दिन...
राहुल जायसवाल की बल्लेबाज़ी से सहमी ऑस्ट्रेलिया  अब कंगारू टीम के कोच ने दिया बड़ा बयान

Andrew McDonald: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच पर्थ में खेला जा रहा हैं। इस मैच में पहले दिन 17 विकेट का पतन हुआ। लेकिन दूसरे दिन पिच का मिजाज एकदम से बदल गया। दूसरे दिन सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट का पतन हुआ। जबकि भारतीय टीम ने दूसरी पारी में जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना नुकसान 172 रनों बना लिए हैं। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कोच (Andrew McDonald) का बड़ा बयान सामने आया है।

दूसरे दिन की पिच आसान हो गई है: एंड्रयू मैकडोनाल्ड

ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने दूसरे दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। उन्होंने टीम इंडिया के शानदार वापसी पर हैरानी जताई और कहा कि ''बल्लेबाजी करने के लिए दूसरे दिन की पिच आसान हो गई है।'' दूसरे दिन के खेल के बाद ऑस्ट्रेलियाई कोच मैकडोनाल्ड ने कहा कि ''मुझे लगता है कि विकेट काफी बदल गया है। पहले दिन की तुलना में सीम और स्विंग कमजोर दिखा। आज पिच की सतह काफी सूखी दिख रही थी और यह काफी जल्दी सूख गई।''

राहुल और जायसवाल बदला मैच का पासा:

ऑस्ट्रेलियाई कोच मैकडोनाल्ड ने भारतीय ओपनर जोड़ी की भी तारीफ़ की। बता दें टीम इंडिया की पारी पहली पारी में सिर्फ 150 रनों पर ढेर हो गई थी। यशस्वी खाता तक नहीं खोल पाए थे। राहुल ने 26 रनों का योगदान दिया था। लेकिन दूसरी पारी में केएल राहुल और जायसवाल ने दमदार बल्लेबाज़ी करते हुए कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 20 साल बाद टीम इंडिया के ओपनर्स ने शतकीय साझेदारी निभाई है।

104 रनों पर सिमटी मेजबान टीम की पहली पारी:

बता दें पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम को पहली पारी में 150 रनों पर ऑलआउट करने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम खुद अपने होम ग्राउंड पर पहली पारी में 104 रनों पर सिमट गई है। ऐसे में अब टीम इंडिया ने पहली पारी के आधार पर 46 रनों की बढ़त बना ली। फिलहाल भारत ने दूसरी पारी में कुल बढ़त 218 रनों तक बना ली है।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के हेड कोच जेसन गिलेस्पी की होगी छुट्टी!, इस पूर्व खिलाड़ी को मिलेगी ये जिम्मेदारी

Tags :

.