बाबर आजम ने टी-20 में रचा इतिहास, क्रिस गेल और कोहली का रिकॉर्ड तोड़ हासिल की ख़ास उपलब्धि

Babar Azam Records: पाकिस्तान क्रिकेट के सबसे शानदार खिलाड़ियों में शुमार बाबर आज़म ने टी-20 में इतिहास रच दिया। बाबर आज़म (Babar Azam Records) ने शुक्रवार को अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में क्रिस गेल और कोहली...
बाबर आजम ने टी 20 में रचा इतिहास  क्रिस गेल और कोहली का रिकॉर्ड तोड़ हासिल की ख़ास उपलब्धि

Babar Azam Records: पाकिस्तान क्रिकेट के सबसे शानदार खिलाड़ियों में शुमार बाबर आज़म ने टी-20 में इतिहास रच दिया। बाबर आज़म (Babar Azam Records) ने शुक्रवार को अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में क्रिस गेल और कोहली का रिकॉर्ड तोड़ बड़ा कारनामा कर दिखाया। वो अब टी-20 क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 11 हज़ार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं।

गेल और कोहली को छोड़ा पीछे:

बता दें पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आज़म एक बार फिर टीम में वापसी कर चुके हैं। हाल ही में उनको ख़राब फॉर्म के चलते टेस्ट टीम से बाहर कर दिया था। लेकिन अब उन्होंने टी-20 और वनडे टीम में वापसी करते हुए ख़ास उपलब्धि हासिल की। बाबर आज़म ने टी-20 में क्रिस गेल और विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए सबसे कम इनिंग्स में 11000 टी20 रन पूरे करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। बाबर ने 298वीं पारी में 11000 रन टी-20 रन पूरे किए।

क्रिस गेल ने 314 पारियों में बनाए थे 11 हज़ार रन:

बता दें टी-20 क्रिकेट में बाबर आज़म ने यह ख़ास उपलब्धि हासिल की। उनसे पहले इस रिकॉर्ड पर वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस गेल का कब्जा था। क्रिस गेल ने 314 पारियों में 11 हज़ार रन बनाए थे। जबकि इस मामले में डेविड वार्नर 330 और भारत के विराट कोहली 337 पारियों के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर काबिज थे। अब इन सबसे आगे निकलते हुए बाबर आज़म ने ख़ास रिकॉर्ड अपने नाम किया।

दूसरे टी-20 में बाबर ने 31 रन बनाए:

अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान ने दूसरे टी-20 में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 206 रनों का स्कोर बनाया था। इस मैच में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आज़म ने 20 गेंदों 31 रन बनाए। हालांकि वो पहले मैच में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए थे। आज खेले जाने वाले तीसरे मैच में भी उनसे पाकिस्तान की टीम को काफी उम्मीद रहेगी।

ये भी पढ़ें: गाबा में सचिन का ये बड़ा रिकॉर्ड होगा कोहली के निशाने पर, सिर्फ एक शतक दूर

Tags :

.