मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

एडिलेड टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर, इस दिग्गज बल्लेबाज़ का हुआ निधन

BGT 2024: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024) खेली जा रही है। दोनों ही टीमें दूसरे टेस्ट की तैयारियों में जुटी हैं। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही हैं।...
03:07 PM Dec 01, 2024 IST | Akbar Mansuri

BGT 2024: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024) खेली जा रही है। दोनों ही टीमें दूसरे टेस्ट की तैयारियों में जुटी हैं। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही हैं। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर बल्लेबाज़ का निधन हो गया है। इससे क्रिकेट जगत को गहरा सदमा लगा है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज़ इयान रेडपाथ का 83 साल की उम्र में निधन हो गया है।

ऑस्ट्रेलिया के लिए 66 टेस्ट मैच खेले:

ऑस्ट्रेलिया के काफी समय तक ओपनर बल्लेबाज़ की भूमिका निभाने वाले इयान रेडपाथ के निधन से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में शोक की लहर है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 66 टेस्ट मैच खेले थे और पांच वनडे मैच भी टीम का हिस्सा रहे। इयान रेडपाथ अपनी बल्लेबाज़ी स्टाइल को लेकर काफी चर्चा में रहे थे। बड़े-बड़े बल्लेबाज़ उनके सामने खौफ खाते थे।

1964 में खेला पहला टेस्ट:

बता दें ओपनर बल्लेबाज़ के रूप में इयान रेडपाथ ने काफी समय तक क्रिकेट खेला। उन्होंने अपन पहला इंटरनेशनल मुकाबला साल 1964 में खेला था। जबकि उनका अंतिम मैच 1976 में रहा। उन्होंने अपने एक दशक के क्रिकेट करियर में कई यादगार पारियां खेली थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए अपने डेब्यू मैच में इयान ने 97 रन रन बनाए।

ये भी पढ़ें: पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से दी करारी शिकस्त

Tags :
Australian cricket teambgt 2024Ian RedpathIan Redpath diedIND vs AUSIndia VS AustraliaIndian Cricket Teamwho is Ian Redpath

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article