पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से दी करारी शिकस्त
Perth Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पहले ही मैच में जीत दर्ज की। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ (Perth Test) में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 295 रनों से जीत हासिल की। इस जीत के साथ साथ टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-0 से बढ़त बना ली। टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ़ दी मैच चुना गया।
ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से दी शिकस्त:
टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पर्थ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया। पर्थ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 534 रनों का लक्ष्य था। लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों के आगे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों ने घुटने टेक दिए। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 238 रनों पर ढेर हो गई। इसके चलते भारत ने इस मैच में 295 रनों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की।
पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने रचा इतिहास:
टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट मैच के चौथे दिन ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस मैदान पर भारत को काफी समय बाद जीत नसीब हुई। पहली पारी में टीम इंडिया 150 रनों पर सिमट गई थी। लेकिन दूसरी पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने दमदार वापसी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 487 रन बनाकर पारी घोषित की। ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में भी कुछ प्रदर्शन नहीं कर पाई। पर्थ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को लगातार चार जीत के बाद हार का सामना करना पड़ा हैं।
टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने बरपाया कहर:
पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज़ों का दबदबा देखने को मिला है। पर्थ टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ी क्रम की कमर तोड़ दी। ऑस्ट्रेलिया की पारी को 104 रनों पर रोकने में अहम भूमिका निभाई। टीम इंडिया की पहली पारी 150 रनों पर सिमट गई थी। दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ अच्छा प्रदर्शन नहीं का पाए। ट्रेविस हेड ने जरूर 89 रनों की पारी खेली। लेकिन बाकी बल्लेबाज़ जल्दी पवेलियन लौट गए।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के हेड कोच जेसन गिलेस्पी की होगी छुट्टी!, इस पूर्व खिलाड़ी को मिलेगी ये जिम्मेदारी