ब्रिस्बेन टेस्ट में बारिश की खलल, पहले दिन सिर्फ 13 ओवर का ही हुआ खेल

Brisbane Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच शनिवार से शुरू हो गया। लेकिन इस टेस्ट मैच में पहले ही दिन बारिश की खलल देखने को मिली। ब्रिस्बेन (Brisbane Test) में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में...
ब्रिस्बेन टेस्ट में बारिश की खलल  पहले दिन सिर्फ 13 ओवर का ही हुआ खेल

Brisbane Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच शनिवार से शुरू हो गया। लेकिन इस टेस्ट मैच में पहले ही दिन बारिश की खलल देखने को मिली। ब्रिस्बेन (Brisbane Test) में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में शनिवार को भारत ने टॉस जीतकर पहले ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाज़ी का मौका दिया। इसके बाद मैच के 14वें ओवर में तेज़ बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा। उसके बाद बारिश लगातार जारी रही, जिसके कारण पहले दिन का खेल खत्म करना पड़ा।

ब्रिस्बेन टेस्ट में बारिश की खलल:

इस टेस्ट मैच के दौरान बारिश पहले से ही आने की संभावना मौसम विभाग ने जताई थी। ब्रिस्बेन में काले बदल छाए हुए थे। मैच के शुरू होते ही एक हल्की बारिश आई तो मैच कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। लेकिन उसके बाद दुबारा खेल शुरू हुआ तो बारिश काफी तेज़ी से आने लग गई थी। जिसके कारण फिर से मैच रोकना पड़ा। फिर बारिश के कारण दुबारा मैच शुरू नहीं हुआ। पहले दिन के खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट खोए 28 रन बना लिए थे।

सिर्फ 13 ओवर का ही हुआ खेल:

बता दें ब्रिस्बेन में मैच की शुरुआत से पहले ही बादल छाए हुए थे। ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी। हालांकि भारतीय तेज़ गेंदबाज़ पहले 13 ओवर के खेल में कोई विकेट नहीं ले पाए। लेकिन उन्होंने काफी किफायती गेंदबाज़ी की। इस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर उष्मान ख्वाजा काफी अच्छी लय में नज़र आ रहे हैं।

मैदान पर काफी ज्यादा पानी भर गया:

बता दें ब्रिस्बेन टेस्ट के पहले सेशन में ही भारी बारिश का दौर शुरू हो गया था। करीब दो घंटे तक हुई तेज़ बारिश के कारण मैदान पर काफी पानी भर गया। जिसके चलते पहले दिन का खेल पूरा सिर्फ 13 ओवर में ही कर दिया गया। बता दें इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन 58 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है। ऐसे में दूसरे दिन भी अगर बारिश होती हैं तो फिर मैच ड्रॉ पर खत्म हो सकता हैं।

ये भी पढ़ें: गाबा में सचिन का ये बड़ा रिकॉर्ड होगा कोहली के निशाने पर, सिर्फ एक शतक दूर

Tags :

.