आकाश चोपड़ा ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी अपनी भारतीय टीम, इन खिलाड़ियों के नाम शामिल...

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत में अब महज कुछ ही शेष रह गए हैं। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को मिली हैं। इस टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत किया जायेगा।...
आकाश चोपड़ा ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी अपनी भारतीय टीम  इन खिलाड़ियों के नाम शामिल

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत में अब महज कुछ ही शेष रह गए हैं। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को मिली हैं। इस टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत किया जायेगा। टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी। टीम इंडिया का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ होगा। इसको लेकर बीसीसीआई जल्द ही अपनी टीम की घोषणा कर सकती हैं। इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी पसंदीदा टीम का चयन किया हैं।

सूर्यकुमार और सैमसन को नहीं किया टीम में शामिल:

आकाश चोपड़ा ने अपनी इस टीम में रोहित शर्मा को कप्तान के रूप में चुना हैं। जबकि स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली को भी टीम में शामिल किया हैं। लेकिन दो नाम जिनको आकाश चोपड़ा ने शामिल नहीं किया हैं। इसमें पहला नाम टीम इंडिया के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का और दूसरा नाम विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन का शामिल हैं।

जल्द होगा टीम का एलान:

बता दें टीम इंडिया के पास चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ अपने प्रदर्शन को सुधारने का ख़ास मौका होगा। इंग्लैंड के खिलाफ ज्यादातार वो खिलाड़ी शामिल किए जाएंगे, जिनको चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलने का मौका मिल सकता है। जबकि माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। जबकि इंग्लैंड सीरीज के साथ ही चैम्पियंस ट्रॉफी की टीम का एलान भी हो जायेगा।

आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी गई टीम इस प्रकार हैं:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।

ये भी पढ़ें: भारत की हार के तीन बड़े कारण, ऑस्‍ट्रेलिया ने 10 साल बाद जमाया ट्रॉफी पर कब्जा

Tags :

.