भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया, शुभमन गिल ने जड़ा शतक
Champions Trophy 2025: भारत ने बांग्लादेश को हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी का पहला मैच अपने नाम किया। भारत और बांग्लादेश के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दुबई के मैदान पर ग्रुप-ए का दूसरा मुकाबला खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश की टीम 229 रनों पर ढेर हो गई थी। जबकि टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को चार विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।
बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया
इस मैच में टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 229 रनों का लक्ष्य था। टीम इंडिया के लिए एक बार फिर शुभमन गिल ने मैच जीतवा दिया। गिल ने इस मैच में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जमाया। जिसके चलते चैम्पियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 6 विकेट से पटखनी दी है। गेंदबाजी की बात करें तो भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लिए।
भारत के सामने बांग्लादेश 228 रनों पर ढेर
चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज़ों के सामने बांग्लादेश की बहुत ही खराब शुरुआत रही। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की स्थिति एक समय खराब थी और उसने 35 रन पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन जाकिर और ह्रदोय ने बांग्लादेश की पारी की संभाल लिया। ह्रदोय ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए शतक लगा दिया। लेकिन इसके बावजूद भी बांग्लादेश की पूरी टीम 228 रनों पर ही सिमट गई।
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर